लाइब्रेरियन एसोसिएशन ने डाॅ० एस आर रंगनाथन की पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण लाइब्रेरियन बहाली की उठायी मांग

दरभंगा ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के तत्वाधान में मिथिला विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी स्थित डॉक्टर एस आर रंगनाथन के स्मारक पर उनके 52 में पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के दौरान संगठन से जुड़े छात्रों ने बहाली की मांग जोड़ों से उठाई।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर दमन कुमार झा, गंगा प्रसाद यादव, गोपाल कृष्ण झा आदि उपस्थित है।
जहां उपस्थित जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा कि पुस्तकालय विज्ञान एवं सूचना विज्ञान का अपना एक बड़ा क्षेत्र है। बिना पुस्तकालय की बेहतर शिक्षा की परिकल्पना नहीं की जा सकती है बिना बेहतर पुस्तकालय अध्यक्ष व सहायकों की बेहतर पुस्तकालय संचालन नहीं हो सकती है। इसीलिए सभी स्तर के शिक्षण संस्थानों में कुशल, योग्य पुस्तकालय अध्यक्ष, सहायकों की अति आवश्यकता होती है। लेकिन लगातार प्रदेश के अंदर पुस्तकालय अध्यक्षों और सहायकों की बहाली नहीं हो रही है।
वहीं मौके पर उपस्थित जिला सचिव रामसुंदर चौरसिया ने कहा कि बहाली के इंतजार में आज लाखों छात्र बैठे हुए हैं।
वहीं संगठन के जिला उपाध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि आज गांव गांव में शिक्षा की घोर कमी है। बच्चे पढ़ने के बजाय अन्य कामों में लग जाते है। सरकार ने पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की थी लेकिन आज घोषणा हवा हवाई ही रह गई है।
लगभग 16 वर्षों से कार्यरत सभी पुस्तकालय अध्यक्ष और सहायक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसीलिए सभी शिक्षण संस्थानों में 99% से ऊपर सीधे रिक्त है। सरकार अभिलंब बहाली करें।
उन्होंने आगे सरकार से मांग किया की गांव में पुस्तकालय बनाया जाय साथ ही पुस्तकालय अध्यक्ष की बहाली अभिलंब हो, बिहार के सभी स्तर के पुस्तकालय की व्यवस्था सुदृढ़ करें वह पुस्तकालय में कर्मियों की अभिलंब बहाली करें मौके पर अश्कंद झा, राजेश मिश्रा, राकेश रौशन आदि लाइब्रेरी एसोसिएशन के दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal