स्वच्छता केवल एक शब्द नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा – प्रो प्रेम मोहन मिश्रा
नदियां हमारी जीवन रेखा एवं माता सदृश्य, जिन्हें प्रदूषण मुक्त रखना हमारा परम कर्तव्य- डॉ आर एन चौरसिया
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं बिहार राज्य गंगा नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रबंधन सोसाइटी, पटना के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय, दरभंगा (जिला गंगा समिति) के निर्देशानुसार “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो प्रेम मोहन मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विश्वविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक शब्द नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। यह हमारे समाज को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रो मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को अपनी ओर से शुभकामनाएँ दीं और उन्हें प्रेरित किया कि वे भविष्य में भी स्वच्छता अभियानों में सक्रिय भागीदारी करेंगे।
मुख्य अतिथि डॉ आर एन चौरसिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नदियां हमारी जीवन रेखा तथा माता सदृश हैं, जिन्हें प्रदूषण मुक्त रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है। जल स्रोतों- नदी, तालाब आदि की सुरक्षा और स्वच्छता हमारे भविष्य के लिए बहुत आवश्यक है। यह केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हमार नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए कहा कि हर नागरिक को अपने आस-पास के जल स्रोतों की सुरक्षा में योगदान देना चाहिए।
संस्थान में प्रतियोगिताएं गत 26 से 28 सितंबर तक चली, जिसमें भाषण, निबंध, गूगल प्रश्नोत्तरी, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विभिन्न श्रेणियों में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
भाषण प्रतियोगिता में रचना- प्रथम, आकांक्षा- द्वितीय एवं सानिया परवीन- तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में सानिया परवीण- प्रथम, तान्या कुमारी- द्वितीय एवं अमृता राज- तृतीया, गूगल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रूपाली- प्रथम, रूपा- द्वितीय एवं ज्या- तृतीय स्थान, रंगोली प्रतियोगिता में लक्ष्मी व दिव्या- प्रथम, पायल व स्वाति- द्वितीय एवं खुशी व आकांक्षा- तृतीय स्थान, चित्रकला प्रतियोगिता में स्वाति सुमन- प्रथम, अंशु कुमारी- द्वितीय तथा जया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन सभी सफल प्रतिभागियों को 02 अक्टूबर, 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर समाहरणालय दरभंगा में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रश्मि कुमारी ने किया, जबकि अतिथि स्वागत अंजली राज एवं धन्यवाद ज्ञापन सानिया परवीण ने किया। इस आयोजन में माय भारत, दरभंगा के मुकेश कुमार झा, नेहरु युवा केन्द्र, दरभंगा के पूर्व प्रशिक्षक कुमार अनुराग, संस्थान के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्राएँ उपस्थित थीं।