गोपालगंज।
विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में शांति पूर्वक ढंग से की गईं विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा।

हथुआ: शहर के स्कूलों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में माता सरस्वती की पूजा अर्चना हुई। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती से ज्ञान एवं सफलता का आशीर्वाद मांगा। हथुआ स्टार पब्लिक : यहां प्राचार्य योगेंद्र तिवारी,के नेतृत्व में सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ। मौके पर अतिथि सभी अभिभावक गण तथा शिक्षक शिक्षिका तथा गांव के गणमान्य लोग सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
किड्स कैंपस जो हथुआ दक्षिण मोहल्ला में स्थित है जिसका डायरेक्टर राजेश कुमार प्रसाद ने भी यहां पर नैवेद्य के साथ मां शारदे की पूजा-अर्चना की गयी। सभी विद्यार्थियों ने प्राचार्या एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सम्वेत स्वर में मां शारदे की प्रार्थना करते हुए पुष्पांजली अर्पित की ताकि जीवन में सुख-समृद्धि व धन-धान्य का आशीष प्राप्त हो सके। एस के कोचिंग सेंटर यहां पर सभी बच्चों ने मिलकर या कुन्देन्दु तुषार हारमंत्र केसाथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। कई गीतों से मां सरस्वती का आह्वान किया गया। मौके पर एस के कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर सुधीर कुमार यादव, तथा सुमन कुमार यादव एवं गणमान्य लोगों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की हथुआ यहां पर सरस्वती पूजा का आयोजन पूरे दिन चला। मां सरस्वती की वंदना के बाद 108 बार सरस्वती सहस्त्र नामावली का जाप किया गया। द्वितीय बेला में पुन: आरती और शांति पाठ किया गया। वहीं अंत में प्रसाद वितरण हुआ। तथा : यहां पर सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई। मौके पर विद्यार्थियों ने खास बसंत रंग के कपड़े पहन कर माहौल को एक अलग रूप दिया। अंत में विद्यार्थियों केबीच मां सरस्वती के महाभोग का वितरण किया गया।