Breaking News

बाढ़ ग्रस्त इलाका का करेंगे भ्रमण  भाकपा(माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य

 

भाकपा(माले) महासचिव दीपंकर कल दरभंगा में।

 

बाढ़ ग्रस्त इलाका का करेंगे भ्रमण

 

दरभंगा

भाकपा(माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में माले नेताओं की उच्चस्तरीय टीम का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे बागमती इलाके होते हुए कोसी कटाव स्थल तक जायेंगे। कोसी के तटबंधों का भाजपा की नीतीश सरकार में दो बार टूटना बड़ा सवाल करता है। आत्ममुग्ध सरकार जनता और जमीनी हकीकत से कट सी गई है। जिसका आशियाना ही ध्वस्त हो गया, उन परिवारों को 7हजार की राहत ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। औराई में राहत मांग रहे लोगों पर लाठीचार्य निंदनीय है। उनके साथ टीम में विधायक दल के नेता महबूब आलम,युवा विधायक संदीप सौरभ, एमएलसी शशि यादव,पार्टी के मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा, कोसी प्रभारी सह दरभंगा जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, किसान नेता जितेंद्र यादव शामिल रहेंगे। आज देर रात वो दरभंगा पहुचेंगे और वो कल बाढ़ राहत क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।

 

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …