दरभंगा सीएम कॉलेज के शिक्षकसंघ द्वारा 4 शिक्षकों की विदाई व सम्मान समारोह आयोजित अवकाश प्राप्त चारों शिक्षक शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में रहे दक्ष-प्रो गुप्ता
अवकाश प्राप्त चारों शिक्षक योग्य, सौम्य व शालीन व्यक्तित्व के धनी-प्रो नारायण
सीएम कॉलेज के शिक्षक संघ के तत्वावधान में अवकाश प्राप्त 4 शिक्षकों की विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन सेमिनार हॉल में किया गया,

जिनमें अवकाश ग्रहण करने वाले इतिहास के प्राध्यापक डॉ मोहन मिश्रा,मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो नथुनी यादव तथा विगत 6 माह के अंदर अवकाश ग्रहण करने वाले अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ अमरेंद्र शर्मा तथा गणित विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार झा शामिल हैं,जिन्हें संघ की ओर से पाग- चादर,बुके,फूल-माला,पेन- पैड तथा बैग आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई। समारोह में संघ की उपाध्यक्षा प्रो मंजू राय,संयुक्त सचिव डा सुधांशु कुमार,कोषाध्यक्ष डा सुरेश पासवान,डा मो मोहसिन,प्रो इंदिरा झा, डा अवनि रंजन सिंह,प्रो रमण बिहारी लाल,डा अशोक कुमार पोद्दार,डा पी के चौधरी,प्रो गिरीश कुमार, डा जिया हैदर,डा आर एन चौरसिया,प्रो रागनी रंजन,प्रो एहतेशामुद्दीन,प्रो राजानंद झा,प्रो विश्वनाथ झा,प्रो सी एस मिश्रा,डा संजीत कुमार झा,प्रो शिप्रा सिन्हा,विपिन कुमार सिंह, प्रतुल कुमार, सृष्टि चौधरी,डा वीरेंद्र कुमार झा,प्रहर्ष पुलक आदि सहित 100 से अधिक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो गुप्ता ने अतिथि एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि ये चारों शिक्षक महाविद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों में दक्ष रहें। इन्होंने महाविद्यालय को नई दिशा और दशा प्रदान किया।संघ के पूर्व सचिव प्रो नारायण झा ने कहा कि अवकाश प्राप्त चारों शिक्षक योग्य,सौम्य व शालीन व्यक्तित्व के धनी हैं।संघ स्तर पर विदाई समारोह आयोजित किया जाना सराहनीय एवं अनुकरणीय परंपरा है। वैसे भी सी एम कॉलेज हमेशा से विश्वविद्यालय का सिरमौर रहा है।
मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय समाज विज्ञान के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार झा ने कहा कि हम सबों की प्रतिष्ठा अपने शैक्षणिक संस्थानों से ही होती है। सीएम कॉलेज में योग्य शिक्षक एवं कर्मठ कर्मचारियों की कमी नहीं है।अवकाश ग्रहण के बाद व्यक्ति मनचाहा कार्य करने के लिए और अधिक स्वतंत्र हो जाता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ पीएन झा ने कहा कि ये सभी शिक्षक सुलझे हुए रहे हैं, जिनसे महाविद्यालय को काफी लाभ हुआ है।यदि हम अपने पेशा से पूरी इमानदारी रखते हैं तो अवकाश ग्रहण करना बेहद आनंददायक होता है।
स्वागतगान- आज जाने की जिद ना करो… जया कुमारी ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन नवनिर्वाचित संघ के सचिव डॉ रूपेंद्र झा ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आरएन चौरसिया ने किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal