पुरुष शतरंज प्रतियोगिता में डॉ चौरसिया तथा कैरम में कमलेश बने चैंपियन खेल-कूद के क्षेत्र में केरियर की है व्यापक संभावना-डॉ मुश्ताक
महिला

शतरंज में प्रो शिप्रा तथा कैरम में डॉ दिव्या ने पाया प्रथम स्थान
खेल-कूद हमारे तन-मन को ना केवल दुरुस्त रखता है, बल्कि इसमें केरियर की भी व्यापक संभावनाएँ हैं। इस क्षेत्र में रोजगार के साथ ही ग्लैमर तथा अत्यधिक धनराशि भी उपलब्ध है।युवाओं को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद पर भी ध्यान देने की अत्यधिक जरूरत है,क्योंकि आज हर जगह योग्य खिलाड़ियों की कमी है।उक्त बातें सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने महाविद्यालय के ‘शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता’ का उद्घाटन करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि हमारे लिए सुखद अवसर है कि आज हमारा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय दोनों ही खेलकूद में राज्य एवं राष्ट्र स्तरों पर बेहतर उपलब्धि हासिल कर रहा है।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित पुरुष शतरंज प्रतियोगिता में डॉ आर एन चौरसिया-प्रथम,डॉ अनुपम कुमार सिंह-द्वितीय तथा डॉ शशांक शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,जबकि पुरुष कैरम प्रतियोगिता में कमलेश कुमार-प्रथम,प्रमोद मंडल- द्वितीय तथा प्रहर्ष पुलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं महिला शतरंज प्रतियोगिता में डा दिव्या शर्मा- प्रथम,प्रो शिप्रा सिंहा- द्वितीय तथा डॉ एकता श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया;जबकि महिला कैरम प्रतियोगिता में प्रो शिप्रा सिन्हा-प्रथम,डॉ दिव्या शर्मा- द्वितीय तथा डॉ पुनीता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रो राजानंद झा,डा नरेंद्र झा,डा नीरज कुमार,प्रो यादवेंद्र सिंह,डा संजीत कुमार झा,डा तनिमा कुमारी,डा मीनू कुमारी,डा शैलेंद्र श्रीवास्तव,प्रो अभिलाषा कुमारी,डा मीनाक्षी राणा, डा शशांक शुक्ला तथा डा रीना कुमारी सहित 60 से अधिक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal