Breaking News

दरभंगा सी एम साइंस कॉलेज के छात्र छात्राओं की ओर से रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो योगेंद्र झा के लिए रसायन शास्त्र विभाग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया

दरभंगा सी एम साइंस कॉलेज के छात्र छात्राओं की ओर से रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो योगेंद्र झा के लिए रसायन शास्त्र विभाग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।कॉलेज परिवार की ओर से उन्हें पाग चादर से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला ।प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद ने उनके स्वस्थ जीवन एवं सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए उनके कार्यकाल को बेहतरीन कार्यकाल बताया । रसायन शास्त्र के प्रो अशोक कुमार झा ने उनके कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल बताया ।प्रो बाल गोविंद ठाकुर ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वो सिर्फ शिक्षा में ही नहीं स्पोर्ट्स सहित जिंदगी के हर फील्ड में अव्वल रहें। कार्यक्रम को प्रो निधि झा ,गणित विभागाध्यक्ष प्रो हरीश चंद्र झा ,बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो सुनीला दास ,डॉ अरविंद कुमार ,डॉ दिलीप कुमार ,डॉ आरती कुमार ,डॉ नरेंद्र कुमार ,श्री उमा शंकर मिश्रा ,डॉ दिनेश कुमार महतो,अभय कुमार ,ए के सिन्हा ,एम एफ हसन ,गौतम कुमार सहित छात्र छात्राओं में से अंकिता श्रीवास्तव , राहुल राज ,अरुण कुमार आदि ने संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन सना अकरम ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुराग सिंह गौतम ,अंकित सिन्हा ,अनुज कुमार ,सबा अमन ,सबा परवीन ,हिदायत ,इस्माइल अख्तर ,मो•कैफ आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
राहुल राज
पूर्व परिषद सदस्य
सी एम साइंस कॉलेज

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …