Breaking News

संवाददाता जितेंद्र कुमार पाठक की रिपोर्ट गोपालगंज हथुआ बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर

गोपालगंज।।
खोइंछा बांध नम आंखों से हुई मां सरस्वती की विदाई।

हथुआ ।
संवाददाता जितेंद्र कुमार पाठक की रिपोर्ट।

हथुआ।बसन्त पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना गुरुवार को शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों व समितियों द्वारा गली मुहल्ले में की गयी थी. इस दौरान शुक्रवार को खोइछा बांध नम आंखों से भक्तों ने मां शारदे को विदाई दी. गौरतलब है कि गुरुवार को शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. इस दौरान सरकारी, गैर सरकारी शिक्षक संस्थानों के अलावा गांव में पूजा समितियों व छोटे छोटे बच्चों द्वारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. शुक्रवार को स्थापित अधिकतर मां सरस्वती की प्रतिमा को शहर के सेंट जेवियर एकेडमी के शिक्षक शिक्षिका तथा छात्र छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती का विसर्जन शांति ढंग से नदी में विसर्जित किया गया. साथ ही हथुआ का भी माता सरस्वती का विसर्जन शांति ढंग से हथुआ से सटे चैनहा पोखर में किया गया इस दौरान भक्तों को मां का प्रसाद भी लोगों के बीच वितरण किया. गया भक्तों ने मां सरस्वती की प्रतिमा को ट्रैक्टर के अलावा छोटे बड़े वाहनों से ले जाकर विसर्जित किया. विसर्जन के दौरान भक्तों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर नाचते और गाते मां हंसवाहिनी को विदा किया. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने नदी के अलावा हथुआ चैनहा पोखरके अलावा कई जगहों पर मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता का इंतजाम प्रशासन की ओर से किये गये थे. गुरुवारको मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने के बाद किसी तरह की अशांतिनहीं हुई इस बार पूजा पंडालों में प्रशासन द्वारा डीजे बजाने की अनुमति नहीं थी. इसके बावजूद शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रात को डीजे की धुन पर खूब डांस हुआ. इस दौरान गीतों पर बिना किसी रोकटोक युवा खूब थिरके. स्वच्छता अभियान हुआ हवा हवाई युवाओं की टोलियां अबीर गुलाल उड़ाते हुए मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर थिरकते हुए पूरे शहर का भ्रमण करते हुए नदी व तालाबों तक पहुंचे. इस दौरान जहां ध्वनि प्रदूषण अपने चरम पर रहा. वहीं, पूजा समितियों द्वारा स्वच्छता का भी ख्याल नहीं रखते हुए पूजा पंडालों के समीप गंदगी का अंबार ऐसे ही छोड़ दिया गया. वहीं नदी व तालाबों पर विसर्जन के दौरान गंदगी का ढेर दिखाई पड़ा. पोखरे पर की गयी थी भव्य मूर्ति स्थापित, मीरगंज सन जेवियर अकैडमी स्कूल विद्या की देवी मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन शुक्रवारको श्रद्धा भक्ति से लोगों ने किया. इस दौरान भक्तों ने मां की मूर्ति के साथ नाचते झूमते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया और अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिलते देखे गये।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …