• सांस्कृतिक उन्नयन के लिए विद्यापति सेवा संस्थान का प्रयास सराहनीय — कुलपति •  52 वें मिथिला विभूति पर्व समारोह का हुआ शुभारंभ 

सांस्कृतिक उन्नयन के लिए विद्यापति सेवा संस्थान का प्रयास सराहनीय — कुलपति

 

52 वें मिथिला विभूति पर्व समारोह का हुआ शुभारंभ

 

चित्र परिचय — मिथिला विभूति पर्व समारोह का हो रहा शुभारंभ दरभंगा। सामाजिक सांस्कृतिक उन्नयन के लिए विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से किया जा रहे इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए वह कम है । सांस्कृतिक उन्नयन के लिए इससे बेहतर कार्यक्रम की कल्पना ही की जा सकती है, उसे साकार करने में अत्यधिक परिश्रम भी करना होता है। लेकिन डॉ वैद्यनाथ चौधरी बैजू के इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए वह कम है। यह बातें 52 वें मिथिला विभूति पर्व समारोह के शुभारंभ के उपरांत अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने बुधवार की देर शाम कही। मिथिला विभूति पर्व के उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद डॉक्टर धर्मशिला गुप्ता बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी विधानसभा में सतारूल दल के सचेतक सह नगर विधायक संजय सरावगी उपस्थित रहे। सांसद डॉ गुप्ता ने इस कार्यक्रम के लिए विद्यापति सेवा संस्थान की भूरी भूरी सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ने की। अतिथियों का स्वागत करते हुए सेवा संस्थान के महासचिव डॉ वैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि जितने भी अतिथि इस मंच पर आते हैं वह माता जानकी, मां मैथिली एवं कवि विद्यापति के सम्मान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। साथ-साथ मिथिला एवं मैथिली के सम्मान को भी प्रदर्शित करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के उद्गार से मैथिली एवं मां जानकी के प्रति जो श्रद्धा निवेदित होता है वही मैथिली की ताकत है।

कार्यक्रम में सृष्टि फाउंडेशन एवं नटराज डांस एकेडमी के बच्चों ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अपने निराले अंदाज में बिहार मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा ने किया।

कार्यक्रम में बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राम लखन राम रमण, बालेंदु झा बालाजी, पंडित राम नारायण झा, राजीव चौधरी आदि।

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …