Breaking News

 मिथिला स्टूडेंट यूनियन मनिगाछी इकाई द्वारा रेफ़रल अस्पताल के लिए नया भवन के निर्माण कि माँग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू

मिथिला स्टूडेंट यूनियन मनिगाछी इकाई द्वारा रेफ़रल अस्पताल के लिए नया भवन के निर्माण कि माँग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया है।

 

अनशन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार साहू से द्वारा किया जा रहा है तो वही संचालन अभिषेक बसकटिया ने किया।अनशन पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष: रणधीर झा (बाबा MSU) एवं समाजसेवी अशोक सिंह जी बैठे है।

अनशन को संबोधित करते हुए मिथिलावादी पार्टी के ज़िला महासचिव मिथिलावादी नेता सुमित माऊँबेहटिया ने कहा कि वर्षों से रेफ़रल अस्पताल के भवन का जर्जर स्तिथि हो चुका है उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अनदेखी किया जा रहा है।कई वर्षों से लगातार चरणबद्ध तरीक़े से रेफ़रल अस्पताल के भवन का निर्माण को लेकर किया गया फिर भी स्वास्थ्य विभाग किसी बड़े घटना के घटित होने का इंतज़ार कर रहे है जिसपर राजनीति किया जा सकें। हमलोग का माँग है नये भवन का जल्द से जल्द निर्माण किया जाये अन्यथा हमलोग़ उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे जिसका ज़िम्मेदार स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार होंगे।

तो वही मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य मण्डल ने कहा की हमने लगातार स्वास्थ्य विभाग को रेफ़रल अस्पताल के नये भवन का निर्माण को लेकर मामला संज्ञान में देने का काम किया फिर भी स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी हमें आमरण अनशन करने पर मजबूर किया है। अगर हमारे अनशन पर सकारात्मक पहल कर नया भवन निर्माण की प्रक्रिया नहीं शुरू किया गया तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

वही अनशनस्थल पर संबोधित करते हुए मिथिलावादी नेता अशोक कुमार राय ने कहा की हमारे सेनानी के द्वारा पिछले तीन वर्ष से लगातार रेफ़रल अस्पताल के नये भवन का निर्माण को लेकर आंदोलन किया गया।आज स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण आमरण अनशन को मजबूर हुए है।जल्द से जल्द हमारे माँगो पर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र रूप लेने में समय नहीं लगेगा।

अनशन स्थल पर निखिलेश झा(नन्हे),सोनू राज ,राकेश मिश्रा, कमलेश मंडल, संजीव झा, दीपक सहनी, कुंदन भारती, अभिराम कुमार, सोनू पासवान, सुभान, परमानंद यादव, राजीव कुमार मेहता, बैजू माली, लक्ष्मण, कृष्ण आदित्य, जितेश, शंकर, गुड्डू, सैकड़ों सेनानी उपस्थित थे।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …