देशभर में सीएए-एनआरसी का विरोध जारी है. राजधानी दिल्ली से लेकर राजधानी पटना तक लोग धरने पर बैठे है. हर कोई इस बिल को वापस लेने की मांग लगातार कर रहे हैं. हालांकि इस प्रदर्शन और धरने के बाद भी सरकार ने अपना सटेंड क्लीयर कर दिया है कि वो एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे.
बिहार के दरभंगा में कई दिनों से इस बिल का विरोध जारी है. लेकिन इसी बीच लखनऊ से फ्री डिस पर आये चैनल की जानकारी और चैनलों के टीआरपी की सर्वो कर रहें तीन सदस्यों की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया ।
घटना

मब्बी ओपी थाना क्षेत्र के जमालचौक की है. घटना की सूचना मिलने के बाद काई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची। मब्बी ओपी थाना प्रभारी गौतम कुमार ने अपनी सूझबूझ से हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए सर्वे कर रही टीम के सदस्यों को भीड़ से मुक्त कराया.
वहीं सर्वे कर रहीं टीम के सदस्य आशीष कुमार बताया कि वो फ्री डिस पर आये चैनल की जानकारी और चैनलों के टीआरपी की के लिए सर्वे करते हैं और कंपनी के आदेशों के हिसाब से आज दरभंगा के जमालचौक का करना था कुछ लेकिन यहाँ के लोगों ने सीएए का सर्वे वाला समझ कर हमें बंधक बना लिया और मेरे साथ मार पीट भी किया और जबरदस्ती मेरे द्वारा सादा कागज पर एक आवेदन लिखा लिया जिसमें बोला जो लिखो जो यह संस्था आरएसएस और बजरंग दल के लिए काम करती हैं वहीं तीनों को पुलिस पूछताछ कर रही हैं
वहीं सदर विडियो रवि सिंहा ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने गलत मंशा से सर्वे किए जाने की आशंका में सर्वे टीम के सदस्यों को बंधक बना लिया था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर उनके कागजातों की जांच की और पूछताछ के बाद उन्हें सही पाया. पुलिस ने मध्यस्थता कर सर्वे टीम को ग्रामीणों से मुक्त कराया.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal