Breaking News

  09.12.2024  को  रेल डाक सेवा दरभंगा में  मनोज कुमार डाक महाध्यक्ष पूर्वी भागलपुर के द्वारा इंद्रा सर्किल हब का उद्घाटन किया जाएगा।

09.12.2024  को  रेल डाक सेवा दरभंगा में  मनोज कुमार डाक महाध्यक्ष पूर्वी भागलपुर के द्वारा इंद्रा सर्किल हब का उद्घाटन किया जाएगा।

 

इंद्रा हब की स्थापना के पश्चात दरभंगा जिला सहित 7 जिलों के पत्रों का अति त्वरित वितरण संभव हो सकेगा। अब सभी प्रकार पत्रों का एक साथ इंद्रा सर्किल हब में प्रेषित किया जाएगा। जिसका त्वरित वितरण में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इंद्रा सर्किल हब दरभंगा में प्रतिदिन 8000 से 10000 डाक की हैंडलिंग संभावित है। जो कि अपने आप में उपलब्धि है। इंद्रा सर्किल हब दरभंगा की स्थापना से विभिन्न प्रकार के दस्तावेज यथा आधार कार्ड, पासपोर्ट ,मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस,,बैंकिंग दस्तावेज सहित अनेक डाक का अति अल्प समय में वितरण संभव हो सकेगा जिसका सीधा लाभ इंद्रा सर्किल हब दरभंगा से संबंधित सभी जिलों की जनता को मिलेगा। इंद्रा सर्किल हब दरभंगा की स्थापना भारतीय डाक विभाग की डाक सेवा – जन सेवा और डाकघर – डाकघर आपके द्वार के मूल मंत्र की परिकल्पना की दिशा में उठाया गया एक और कदम है। यह जानकारी दरभंगा प्रमंडल के डाक अधीक्षक श्री संजीव शरण सुमन ने दी।

Check Also

ठंड से बचाव के लिए 69 से अधिक स्थलों पर की गई अलाव की व्यवस्था 

🔊 Listen to this अलाव के लिए 3197 किग्रा से अधिक लकड़ी का किया गया …