Breaking News

कुशेश्वरस्थान झझरा से परकोलिया सड़क में घटिया निर्माण व अनियमितता के खिलाफ संवेदक इंजिनियर नियाज़ आलम का पुतला दहन व आंदोलन प्रदर्शन जारी। 

कुशेश्वरस्थान झझरा से परकोलिया सड़क में घटिया निर्माण व अनियमितता के खिलाफ संवेदक इंजिनियर नियाज़ आलम का पुतला दहन व आंदोलन प्रदर्शन जारी।

समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वरस्थान पश्चिम झाझरा से परकोलिया तक ग्रामीण कार्य विभाग से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें संवेदक राम शंकर महतो जूनियर इंजीनियर नियाज आलम के मिली भगत से डीपीआर और नियमावली के विरुद्ध काम करवाने के खिलाफ आज आंदोलन प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम किया गया है वही आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार ने कहा जूनियर इंजीनियर का मनोबल आसमान पर है संवेदक अपराधियों और बड़ा नेता का दोस्त जमा कर ल खरसौत करने का प्रयास कर रहा है जिसे हम सभी ग्रामीण हम सभी समाज से भी खुला विरोध कर रहे हैं रोड मैप के अनुसार हम आम जनता को सड़क निर्माण होना चाहिए अन्यथा इसकी लड़ाई जारी रहेगा वहीं छात्र नेता दिलखुश कुमार ने कहा कुशेश्वरस्थान विधानसभा में काम करने से पहले संवेदक कर सोच लेना चाहिए एक निष्पक्ष और सच्चाई से काम करके हमें जनता को समर्पित करना है लेकिन ल कट का अड्डा समझ कर और अनियमितता कर रहा है जिसके खिलाफ आज आंदोलन प्रदर्शन हुआ है आगे प्रशासनिक प्रक्रिया में जाएंगे वहीं स्थानीय मुखिया वीरेंद्र चौपाल सरपंच इंद्रकांत पासवान जिला परिषद गु नेश्वर ठाकुर ने कहा हमारे चिकनी सिमराहा पंचायत पकाही झगड़ा पंचायत अंतर्गत लगभग 18 साल के बाद सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है इसमें संवेदक की तानाशाही और मनमानी के खिलाफ सभी अधिकारी को से अनुरोध किए हैं अगर अधिकारी संज्ञान नहीं लेता है तो हम सभी जनप्रतिनिधि और हमारे समाज के तमाम युवाओं अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रदर्शन पर बैठेंगे थिएटर यादव नीतीश कुमार विजय यादव इंदल यादव कमलेश यादव ओम प्रकाश चौपाल बोन लाल यादव सुशील कुमार विपिन कुमार सहित सक्रो ग्रामीण मुख्य मार्ग पर संवेदक और जूनियर इंजीनियर का पुतला दहन कर आंदोलन प्रदर्शन दर्ज कराया

Check Also

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककर घट्टी के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पान दुकानदार को मारी गोली 

🔊 Listen to this सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककर घट्टी के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों …