दरभंगा जिला में 12 जनवरी 2024 को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ उत्सव के अवसर पर राम भक्तों के द्वारा धूमधाम से निकाला जाएगा भव्य शोभा यात्रा
राम उत्सव संग कीर्तन पदयात्रा मंच जिला दरभंगा के तत्वाधान में लहेरियासराय स्थित रीता सिंह के आवास पर बैठक आहूती की गई वही इस बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक मंडल एवं संयोजक सह संयोजक और युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस बैठक में आगामी प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ उत्सव के अवसर पर दरभंगा में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी इस विषय पर चर्चा की गई वही इस मौके पर राजीव प्रकाश मधुकर आग्रह और निवेदन पूर्वक कहा की 500 वर्षों के बाद यह शुभ घड़ी आई है
हिंदी तिथि के अनुसारहरि ॐ—- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्ष भारतीय काल गणना के अनुसार मनाया जाएगा,, प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी (22 जनवरी 2024) को की गई थी,,,, वर्ष 2025 के जनवरी मास में पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को है|
-इसे “प्रतिष्ठा द्वादशी “ कहा जाएगा, इस शुभ घड़ी में 11 जनवरी को दरभंगा में स्थित जितने भी मठ मंदिर हैं और जितने भी ग्रामवासी राम भक्त एवं पुजारी हैं उन सभी लोगों से निवेदन और आग्रह खबर के माध्यम से कि दिनांक 11/1/2025 को मंदिरों में पूजा अर्चना सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा का पाठ एवं प्रसाद वितरण एवं भंडारा का कार्यक्रम हो मंदिरों पर साज सज्जा हो भगवा ध्वज लगे पूरा शहर राममय हो हर जगह से राम नाम का धुन निकले वही रात्रि में सभी राम भक्त अपने-अपने घरों पर दीप जलाके दीप उत्सव मनावे और 12 जनवरी 2025 दिन रविवार दिन के 11:00 बजे स्थान कर्पूरी चौक के मैदान में अपने-अपने घरों से भगवा झंडा लेकर सभी सनातनी बंधु राम उत्सव संकीर्तन पदयात्रा के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है उसमें सम्मिलित होकर प्रभु श्री राम जी के इस क्षण के साक्ष्य बनाकर पुण्य का भागी बने!! वही इस बैठक में उपस्थित संरक्षक मंडल के पदाधिकारी रीता सिंह • परशुराम गुप्ता • नीलू सहनी • राम मनोहर प्रसाद • राजीव प्रकाश मधुकर • मनमोहन • पंकज बड़ी सिंह • भरत राम • बम बम उर्फ राजेश गोपाल मल्होत्रा • पीयूष कुमार • विक्की कुमार • मुन्ना महासेठ • विवेक श्रीवास्तव
कार्यक्रम के संयोजक विनय कुमार गोस्वामी सहसंयोजक कृष्णा महतो प्रशांत मित्तल राधे कृष्ण बिहारी अमर सहनी • सुमित कुमार• साहिल कुमार • अभिषेक • सुमन सौरभ • सुमन प्रदीप सिंह • संजय कुमार • मुकेश सहनी • शंभू शाह • अमित कुमार • गोपाल सोनी • पप्पू कुमार महतो • राजेश सहनी • रिकी कुमार,, इस कार्यक्रम में दरभंगा जिला के सभी रामनवमी समिति • दुर्गा पूजा समिति • गणेश पूजा समिति • जन्माष्टमी पूजा समिति एवं समाज के सभी दल के कार्यकर्ता एवं अपने को सनातन मानने वाले सभी लोग इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं