Breaking News

ठंड से बचाव के लिए 81 से अधिक स्थलों पर की गई अलाव की व्यवस्था 

 

अलाव के लिए 5053 किग्रा से अधिक लकड़ी का किया गया वितरण

 

बढ़ते शीतलहर से बचाव के लिए गरीबों के बीच*जिले में 1016 कम्बलों का किया गया वितरण

 

ठंड से बचाव के लिए 81 से अधिक स्थलों पर की गई अलाव की व्यवस्था

दरभंगा   शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी,दरभंगा राजीव रौशन के आदेश के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रखंडों के चयन स्थान पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके तहत 81 से अधिक स्थलों पर संबंधित अंचल अधिकारी के माध्यम से अलाव की व्यवस्था की जा रही है।

दरभंगा प्रखंड अंतर्गत 07 जगह, बहादुरपुर में 03, हायाघाट में 08, हनुमाननगर में 02, बहेड़ी में 04,सिंहवाड़ा में 04 जगह, जाले में 05,केवटी में 06, मनीगाछी में 06 जगह, तारडीह में 06,बेनीपुर में 06 जगह, अलीनगर में 03 जगह, बिरौल में 06, किरतपुर में 04, घनश्यामपुर में 02,गौड़ाबौराम 04,कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 05, कुल 81 जगहों पर अलाव जलाए गए हैं। अब तक जिले इस मद में ₹8लाख की राशि आवंटित की गई है *इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जिले में 06 लाख 24 हजार 800 रुपये,18 अंचलाधिकारियों को के बीच राशि उपवंटित की गई है*,। इसके तहत बड़े प्रखंडों को 55000 से लेकर छोटे प्रखंडों को 18000 की राशि उपावंटित राशि अंचलाधिकारी को भेजी गई है। इसके माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले गरीब व्यक्तियों के बीच अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

गरीब व्यक्तियों को बढ़ते शीतलहर से बचाव के लिए अलाव के अलावा काफी संख्या में कम्बल का वितरण भी किया गया है । जिले में 1016 कम्बलों का वितरण किया गया है,अलाव के लिए 5053 किग्रा से अधिक लकड़ी का वितरण किया गया है।

 

 

Check Also

• नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन • मेला में 354 आवेदकों का औपबंधिक चयन किया गया

🔊 Listen to this   • नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन   • …

14:45