तकनीकी विभागों के कार्य की प्रगति की हुई समीक्षा।
दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों के मासिक प्रगति की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, बिरौल, बेनीपुर, दरभंगा-1 एवं दरभंगा-2 के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना – फेज – टू एवं फेज – थ्री के अन्तर्गत ली गई योजनाओं में प्रगति, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (एस.सी) के अन्तर्गत अब तक दी गई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई। नई अनुरक्षण नीति, एन.डी.बी. (ब्रिक्स) एवं नबार्ड के अन्तर्गत ली गई योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम पता चला है की अंचलाधिकारी स्तर एनओसी एवं सीमांकन नहीं होने के कारण कुछ योजना में कार्य लम्बित है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं अमीन को एक सप्ताह के अंदर एनओसी एवं मापी कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मापी से संबंधित लंबित मामलों को लेकर संबंधित अंचलाधिकारी एवं अमीन का वेतन स्थगित किया गया। जमीन से संबंधित विवादों और समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर संबंधित अंचलाधिकारी को समाधान करने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता भवन को कहा गया की बाढ़ आश्रय स्थलों पर भवन का निर्माण तथा शीघ्र पूर्ण कर प्रतिवेदन दें। प्रेस क्लब की भी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
जिले के सभी विद्यालयों में पीएचईडी के द्वारा समर सेबल, पेयजल, टंकी आदि की व्यवस्था की जा रही है ,जिसको दिसंबर माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
सभी संबंधित पदाधिकारी से योजनावार एनओसी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि पेड़ को लेकर कुछ योजना में कार्य नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को वन विभाग से समन्वय कर कार्य पूर्ण करने को कहा।
बैठक में कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए ,जिनसे स्पष्टकरण पूछने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता लोकसभा स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग को नल-जल की योजना को प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करने को कहा,साथ ही कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है, वे संबंधित विभाग को हस्तगत जल्द से जल्द कराएंगे।
उन्होंने सहायक अभियंता बुडको को हर रोज के कार्य प्रगति का प्रतिवेदन भेजने को कहा।
बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, , उप निदेशक, जन सम्पर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, विकास शाखा निशांत कुमार एवं संबंधित विभाग के अभियंतागण आदि उपस्थित थे।