राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु सभी थानाध्यक्षों के साथ हुई बैठक
दरभंगा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिले भर के थानाध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया।
उन्होंने थानाध्यक्षों से पक्षकारों को तामिल किए गए नोटिसों के संबंध में जानकारी लिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जरूरी है कि जारी किए गए ,सभी नोटिस पक्षकारों तक ससमय पहुंचना सुनिश्चित करें ।
लोक अदालत के नोटिस को पक्षकारों तक पहुंचने पर ही उन्हें मालूम होता है कि उनका मामला लोक अदालत में निपटारे योग्य है। जिस पर वे लोग आपस में सुलह समझौता कर वाद को निष्पादित कराने के लिए लोक अदालत में पहुंचते हैं। इसलिए सभी पक्षकारों तक नोटिस पहुंचवाने की जिम्मेवारी थानाध्यक्षों का है।
उल्लेखनीय कि 14 दिसंबर 2024 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी सभी तैयारी पूर्ण की जा रही है ।अधिक से अधिक वादों के निपटारे के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। सभी अधिकारियों से संपर्क का साबित किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि अबतक तीन हजार से अधिक न्यायालयों में लंबित वादों में नोटिस जारी किया गया है। जबकि दस हजार से अधिक बैंक ऋण आदि से संबंधित मामलों में नोटिस जारी किया गया है।