विशेष शिविर में लगभग 211 श्रमिकों का किया गया पंजीकरण
श्रमिकों के पंजीकरण हेतु एक दिवसीय विशेष शिविर का किया गया आयोजन
निर्माण श्रमिकों का बोर्ड मे पंजीकरण एवं नवीकरण हेतु एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन पंचायत सरकार भवन उघरा महापारा, बहादुरपुर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में राकेश रंजन उप श्रमायुक्त,दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा, निरंजन प्रसाद यादव मुखिया, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारियों, कचहरी सचिव, पंचायत सचिव एवं श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि आदि उपस्थिति थे।
राकेश रंजन उप श्रमायुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा श्रम विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के क्रम में पात्र निर्माण श्रमिकों का निबंधन एवं नवीकरण कराया गया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि निर्माण श्रमिकों की सुविधा के लिये प्रत्येक प्रखंड के पंचायतों मे विभागीय निदेश के आलोक में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जन-जन तक श्रम विभागो द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी एवं सारी सुविधायें उन तक पहुंच सकें।
उप श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि आज 10 दिसम्बर 2024 विश्व मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, निर्माण श्रमिकों उनके अधिकार के संबंध में भी चर्चा की गयी। श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन में अपना अधिक से अधिक सहयोग देकर अपने अधिकारो के प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा श्रमिकों के लिये प्रत्येक जिले मे श्रम कार्यालय है, जो श्रमिकों की समस्याओं के निदान हेतु प्रतिबद्ध है।
कोई भी मुखिया • जनप्रतिनिधि या कामगार को वेतन या मजदूरी संबंधी कोई समस्या होती है तो वे निःसंकोच अपने नजदीकी श्रम कार्यालय मे आकर लिखित शिकायत कर सकते है।
बहादुरपुर प्रखंड कार्यालय से मात्र 400 से 500 मीटर की दूरी पर उप श्रमायुक्त कार्यालय अवस्थित है,जहाँ शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। उप श्रमायुक्त द्वारा श्रमिकों से अनुरोध किया गया कि वे अपने बच्चों से कार्य न करवाकर उन्हें विद्यालय भेजें एवं शिक्षित बनाये,ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सकें।
उप श्रमायुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा उपकर राशि की विस्तृत जानकारी देते हुए अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को निदेश दिया कि जिस भी स्थल पर निर्माण कार्य चल रहा है, नियमानुसार उस नियोजक द्वारा कुल भवन लागत का एक प्रतिशत बोर्ड मे जमा करवायें तथा जमा नहीं करने की स्थिति मे दो प्रतिशत जुर्माने की राशि के साथ उपकर की वसूली सर्टिफिकेट द्वारा की जाय।
शिविर मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, महिलाओं एवं पुरूषों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथाः- बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार, सामाजिक सुरक्षा योजना, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना एवं बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित 14 प्रकार की योजनाओं-मातृत्व लाभ, शिक्षा के लिये वित्तीय सहायता, नगद पुरस्कार, विवाह के लिये वित्तीय सहायता, साईकिल क्रय योजना, औजार क्रय योजना,भवन मरम्मति अनुदान योजना, पेंशन, विकलांगता पेंशन, दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता, मृत्यु लाभ, परिवार पेंशन एवं पितृत्व लाभ योजनाओ के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही विभिन्न योजनाओ केे लाभुको के बीच स्वीकृति का वितरण किया गया।
आज के विशेष शिविर में लगभग 211 श्रमिकों का बोर्ड में पंजीकरण किया गया।
उक्त शिविर मे साधना भारती श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी बहादुरपुर, नवचन्द्र प्रकाश श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी बेनीपुर, मोहन कुमार, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी दरभंगा सदर, विजेता भारती, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी बहेड़ी, लक्ष्मण कुमार झा श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी सिंहवाड़ा द्वारा भी शिविर आयोजन स्थल पर पम्पलेट, बुकलेट आदि का वितरण करते हुए कल्याणकारी योजनाओ की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी, जिसमे बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के भी0एल0ई एवं पंचायत रोजगार सेवक भी शामिल हुए।