जिला स्थापना दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम के हेतु एडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

दरभंगा जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को लेकर अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक हुई।
अपर समाहर्ता ने कहा कि जिला सामना दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले के विभिन्न विद्या यथा- हिंदी गायन, शास्त्रीय/ लोक नृत्य,नृत्य, कथक नृत्य,गायन मैथिली काव्य रचना,भजन एवं गजल, लोक गाथा के कलाकार 24 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही कलाकारों का स्क्रुटनी 26 दिसंबर 2024 को अपराह्न 1:00 बजे से किया जाएगा। जिला के उत्कृष्ट कलाकारों का चयन किया जाएगा और जिलाधिकारी के कर कमलों से सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्थापना दिवस समारोह 31 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा,जिसमें 31 दिसंबर 2024 को प्रातः 8:00 बजे पूर्वाह्न से विभिन्न खेल प्रतियोगिता यथा वॉलीबॉल,हैंडबॉल,1600 मीटर रेस,जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जम्प नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा में आयोजित होंगे।
बैठक में उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, कृष्णा नंदन सदा जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा, कला एवं संस्कृति प्राधिकारी चंदन कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal