अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री राज किशोर सहनी के नेतृत्व में जीडीएस कर्मियों के साथ अथिति गृह लहेरियासराय दरभंगा में शिकर राजस्थान के सांसद कामरेड अमरा राम से शिष्टाचार मुलाकात की और जीडीएस कर्मियों की लंबित समस्याओं पर चर्चा की और समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा और उन्होंने लोक सभा के आगामी सत्र में जीडीएस से
सम्बंधित मुद्दा को उठाने का आश्वासन दिया। मौके पर बिहार विधान सभा के सदस्य कामरेड अजय कुमार,शाखा डाकपाल उमेश मंडल,सहायक शाखा डाकपाल राज कुमार पासवान आदि मौजूद थे। मुख्य मांग 01 ग्रामीण डाक सेवकों को कार्य अवधि 08 घंटा ड्यूटी और पेंशन लागू किया जाए। 02 कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों के अनुसार समयबद्ध प्रोन्नति 12,24 और 36 वर्ष पूरा करने पर जीडीएस कर्मियों को वेतन वृद्धि न कर दिनांक 15.03.2024 से 360,820 और 1420 अलग से भत्ता के रूप मे भुगतान करने का आदेश जारी किया गया। 03 सामूहिक बीमा की धनराशि 05 लाख रुपया की बढ़ोत्तरी,ग्रेच्युटी राशि 150000 एक लाख पचास रुपया से बढ़ाकर 5 लाख रुपया किया जाए। 04 संवैतनिक अवकाश को 180 दिनों तक नगदीकरण में वृद्धि तथा ग्रामीण डाक सेवकों के परिवार सहित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। 05 एसडीबीएस योजना में ग्रामीण डाक सेवकों को 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाए। 06 शाखा डाकघरों में मोबाइल फोन के बजाय लैपटॉप,प्रिंटर ब्रांडबैड आदि की सुविधाएं प्रदान की जाए। 07 जीडीएस के रिक्त पद पर एवजी व्यवस्था बहाल किया जाए।