नियमित टीकाकरण से संबंधित योजना एवं क्रियान्वयन हेतु हुई बैठक
दरभंगा जिले में धरातल स्तर पर बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में जिले के सहयोगी संस्थाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है।
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था यूनिसेफ की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा व आगे की रणनीति पर विचार के लिए सोमवार को जिले के निजी होटल में बैठक की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ.अरुण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सिविल सर्जन डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि नियमित टीकाकरण में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु सहयोगी संस्थाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहता है।
नियमित टीकाकरण में यूनिसेफ का सहयोग अच्छा मिल रहा है,लिहाजा टीकाकरण के मामले में हमारी उपलब्धियों में लगातार सुधार हो रहा है।
डीईओ डॉ.अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि यूनिसेफ सहित अन्य संस्थाओं का तकनीकी सहयोग एवं सुझाव मिल रहा है। नियमित टीकाकरण व वीएचएसएनडी कार्यक्रम में हमारी उपलब्धियों में लगातार वृद्धि हो रही है लिहाजा पूर्ण टीकाकरण एवं संपूर्ण टीकाकरण के साथ-साथ यू-विन पर एंट्री करने में पूरा सहयोग मिल रहा है।
सर्वे एवं ड्यू लिस्ट को अद्यतन करने में तकनीकी सहयोग मिल रहा है। यूनिसेफ के एसएमसी ओंकार चन्द ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को वर्तमान सत्र में यूनिसेफ के द्वारा टीकाकरण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में सहयोग किया गया और आगे भी किया जाना है ,जिसको लेकर वर्ष 2024 के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा और आगे की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में नियमित टीकाकरण के प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में एनसीडीओ डॉ. एसके मिश्रा,डीपीएम शैलेश चंद्रा, डैम,डीसीएम,शहरी कोऑर्डिनेटर,यूनीसेफ के एसएमसी प्रमोद झा मधुबनी एवं सैयद नकी समस्तीपुर, पीसी डब्लूजेसीएफ विजय शंकर पाठक, बीसीसीएम पंकज झा और सभी बीएमसी आदि उपस्थित थे।