राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना हेतु विशेष शिविर
जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में होगा शिविर का आयोजन
दरभंगा जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा दरभंगा जिलान्तर्गत सभी प्रखंड कार्यालयों में 26 एवं 27 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के आवेदन की प्राप्ति हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सभी संबंधित पात्र लाभुकों से अनुरोध है कि 26 एवं 27 दिसम्बर 2024 को अपने प्रखंड कार्यालय में उपस्थित होकर राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के लाभ हेतु आवेदन दे सकते है।
राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना हेतु पात्रता बी.पी.एल परिवार के वैसे कमाऊ सदस्य जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो उनकी मृत्यु होने पर।
साथ ही आवश्यक दस्तावेज बीपीएल सूची,आधार कार्ड (मृतक एवं आश्रित),मृत्यु प्रमाण-पत्र,बैंक खाता,फोटो,वोटर कार्ड(मृतक/आश्रित) आदि शपथ पत्र आवश्यक है।
लाभुकों के देय राशि एवं लाभ मृतक के निकटतम आश्रित को एकमुश्त 20 हजार रूपये का अनुदान बिहार सरकार द्वारा देय है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal