जिला स्थापना दिवस के लिए कलाकारों की हुई स्क्रुटनी
31 दिसम्बर एवं 01 जनवरी को मनाया जाएगा 151 वाँ जिला स्थापना दिवस समारोह में होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

दरभंगा, दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 दिनांक 31 दिसम्बर 2024 एवं 01 जनवरी 2025 को हर्शोल्लास वातावरण में मनाया जाएगा।
*उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले के विभिन्न विद्या यथा- हिंदी गायन, शास्त्रीय/ लोक नृत्य,नृत्य, कथक नृत्य,गायन मैथिली काव्य रचना,भजन एवं गजल, लोक गाथा के कलाकारों का स्क्रुटनी प्रेक्षगृह (ऑडिटोरियम) दरभंगा में किया गया*।
आज ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया ,जिसमें से 12 टीम का चयन किया गया ।01 जनवरी 2025 को 5:00 बजे अपराह्न से 8:00 बजे अपराह्न तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें सूचना और जनसंपर्क विभाग के उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा सरकार के कल्याणकारी और जनउपयोगी योजनाओं के बारे में गीत ,संगीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
मुख्य समारोह 31 दिसम्बर 2024 को नेहरू स्टेडियम एवं ऑडिटोरियम,लहेरियासराय में आयोजित होगा।*
*जिला प्रशासन दरभंगा जिले वासियों से अनुरोध करता है कि जिला स्थापना दिवस 2025 के आयोजन में भाग लें।*
स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम दरभंगा किया जाएगा।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर 31 दिसंबर 2024 को प्रातः 8:00 बजे पूर्वाह्न से विभिन्न खेल प्रतियोगिता यथा-वॉलीबॉल,हैंडबॉल,1600 मीटर रेस,जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जम्प नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा में आयोजित होंगे।
इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, वरीय अपर समाहर्त्ता सामान्य शाखा वृषभानु चंद्रा, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार,डीपीओ शिक्षा माध्यमिक नवीन कुमार ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal