ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र सेना के अध्यक्ष प्रशांत राय ने कुलपति एस के सिंह और एग्जाम कंट्रोलर डॉक्टर सत्येंद्र नारायण राय को ज्ञापन सौंपा
छात्र
सेना के संस्थापक सदस्य अनुराग सिंह गौतम ने कहा की विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खेल रहा है क्योंकि विगत 2 वर्षों से स्कूटनी का रिजल्ट परीक्षा के बाद ही प्रकाशित करते हैं अभी डिग्री वन और डिग्री टू का परीक्षा फॉर्म का आवेदन शुरू हो गया है लेकिन अभी तक डिग्री वन और डिग्री टू स्कूटनी का रिजल्ट अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया जिससे स्कूटनी में अप्लाई किए छात्र-छात्राएं असमंजस में है की एग्जामिनेशन फॉर्म अप्लाई करें या ना करें वहीं पर उपस्थित छात्र सेना जिला अध्यक्ष प्रेम सिंघानिया ने कहा छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खेलना बंद करें यूनिवर्सिटी का मानसिकता बता रहा है की छात्र-छात्राओं से पहले उनकी प्राथमिकता यूनिवर्सिटी में पूंजी इकट्ठा करना है वहीं पर मौजूद मिलत कॉलेज के छात्र नेता एहसान नवाज ने कहा की जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी स्कूटनी का रिजल्ट प्रकाशित करने का कार्य करें।
छात्र सेना विज्ञान संकाय के प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि रिजल्ट प्रकाशित नहीं होता है तो हम आंदोलन करने पर विवश होंगे।
एग्जाम कंट्रोलर डॉ नारायण राय ने आश्वासन दीया की डिग्री वन स्कूटनी का रिजल्ट 5 फरवरी को प्रकाशित कर दिया जाएगा और दिल्ली टू का रिजल्ट 10 फरवरी से पहले प्रकाशित हो जाएगा मौके पर यूनिवर्सिटी के छात्र संघ उपाध्यक्ष अनुज कांत छात्र सेना प्रभारी मगन पासवान महासचिव महासचिव श्वेता कुमारी उपस्थित थे।