एनपीआर लाकर मुख मुद्दा से भटका रही हैं सरकार:- कन्हैया कुमार
दरभंगा।
सीएए, एनपीआर, एनआरसी देश के हित में नहीं है। सिर्फ असम के अंदर ही सरकार ने एनआरसी करके देख ली है उस एनआरसी लिस्ट में 19 लाख लोग को बाहर किया गया जिसमें 15 लाख लोग सिर्फ हिंदू ही हैं। इस कानून से सिर्फ मुसलमानों को तकलीफ नहीं होने वाली है। जब एनपीआर बिहार और देश के अंदर लागू होगा तो यहां के सभी लोगों को दिक्कत होगी। साथ ही जो लोग यह सोच रहे हैं कि हम सीएए के तहत नागरिकता ले लेंगे उन्हें सबसे पहले अपनी नागरिकता छोड़नी होगी। साथ-साथ वोट देने की, आरक्षण सहित कई संवैधानिक अधिकारों को भी छोड़ना होगा। वहीं देश की जनता बेरोजगारी, अशिक्षा, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि मुद्दा के खिलाफ भी लामबंद हो गया है। इस लड़ाई के जरिए ही हम लोग देश के तमाम मुद्दों पर अपनी लड़ाई को एकजुट करते हुए इस फासीवादी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बिहार के तमाम मूलभूत सुविधाओं को लेकर संघर्षरत है। बिहार की आवाम ठान लिया कि अब मुख्यमंत्री का बेटा ही मुख्यमंत्री नहीं बनेगा। उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन पर भी अपनी बात जोरदार तरीके से रखी। उन्होंने कहा कि कोई एक दिन के लिए विधायक बनता है तो उनको पेंशन और कर्मचारी से लेकर प्रशासनिक विभाग तक के लोग जो अपनी पूरी जीवन देश की सेवा में दे देते हैं। उन्हें कोई पेंशन नहीं देना सरकार की आवाम विरोधी नीति को दर्शाती है। उन्होंने देश के गृह मंत्री के तानाशाही रवैया पर बात रखते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री अपने आपको हिटलर से भी बड़ा तानाशाह समझते हैं। अपने अयोग्य बेटा को बीसीसीआई का सचिव बनाकर भारत के मेहनतकश आवाम के बच्चों को बंदूक देकर जामिया, शाहीनबाग आदि जगहों पर हमला करने का बात करते हैं। उन्होंने शाहीनबाग जामिया सहित देश के अंदर कई जगह पर हुई गोलीबारी की निंदा करते हुए देश की आवाम को सत्य और अहिंसा के रास्तें पर चलकर संघर्ष तेज करने की अपील किया। उन्होंने बेरोजगारी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि देश के अंदर एनआरसी से ज्यादा एनआरयू (नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट) की ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर यह सरकार हिंदू मुस्लिम के बीच इस काला कानून को लाकर एक दीवार खड़ा करना चाहती है और हिंदुओं को अपने वोट बैंक का जागीर समझती है। उन्होंने सरकार के द्वारा बड़े-बड़े संस्थानों को बेच देने सहित कई संस्थानों के निजीकरण कर देने पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह सरकार देश के अंदर तमाम सरकारी संस्थानों को बंद कर अपने मित्र अंबानी और अडानी को खुश करने में लगे हुए हैं लोगों को यह सरकार रोजगार देने के बदले रोजगार छीनने पर लगी हुई है। इस जनसभा में लोगों को इस्तकबाल करते हुए कहा कि आपकी जन आंदोलन से देश को एक नया राजनीतिक विकल्प मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसी को नेता बनाने के लिए नहीं है। यह लड़ाई किसी कौम को बचाने की लड़ाई नही है। यह देश के अंदर नीति परिवर्तन की लडाई है और देश के अंदर जो संविधान पर खतरा बढ़ा है उसको बचाने की है। इस लड़ाई में हमने अपने आप को समर्पित कर दिया है। आप जनता के भरोसे पर इस लड़ाई को हम लोग सड़क से लेकर संसद तक जाएंगे। उक्त बातें आज राज मैदान में आयोजित जनसभा में डॉ० कन्हैया कुमार ने कहा। साथ ही उन्होंने 29 फरवरी को इन्हीं मुद्दों को लेकर पटना के गाँधी मैदान में महारैली में सभी वर्ग, धर्म आदि के लोगो आने का आह्वान किया। सभा को संबोधित करते हुए कदवा विधायक डॉक्टर शकील अहमद खान ने कहा कि इस लड़ाई में तमाम वर्गों के लोगों को जोड़ना होगा। हम लोग सभी वर्ग विशेष में अपनी बातों को लेकर जाएंगे और अपनी लड़ाई को मजबूत करेंगे। भाकपा माले के पोलितब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने सभी जनवादी वामपंथी प्रगतिशील विचारधारा वाले लोगों को एक मंच पर आकर मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए अपील किया। वही विख्यात चिकित्सक डॉ अजीत चौधरी ने लोगों से आह्वान किया कि इस लड़ाई को लेकर हम सब संविधान के बताए रास्ते पर चलकर लड़ना होगा। वही इस लड़ाई से सभी वर्गों को जोड़कर अपनी एकता का परिचय देने का आह्वान किया। इस विशाल जनसभा की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड नारायण जी झा ने किया। वहीं सभा को फिल्म अभिनेता रहमान खान, मशहूर शायरा उरूसा आरसी, कादरी रेयाज खान, रुस्तम कुरैशी, शफीउल हक रिंकु, कांग्रेस के राम नारायण झा, हम के आरके दत्ता, भीम आर्मी के भोला पासवान, सीपीआई के राजीव चौधरी, विश्वनाथ मिश्र, सीपीआईएम के अविनाश ठाकुर मंटू, एसयूसीआईसी के लाल कुमार, इंसाफ मंच के नियाज अहमद, आम आदमी पार्टी के डॉक्टर इम्तियाज जावेद, दलित रेजीमेंट के सुनीति रंजन दास, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व सह सचिव मुनेश्वर यादव, इमाममुल हक, मिथिला आवामी फ्रंट के इकबाल हसन, एआईएसएफ जिला सचिव शरद कुमार सिंह, युवा नेता राजू जी, जन अधिकार पार्टी के प्रकाश सिंह, इस्माइल अख्तर, दीपक झा, मोहम्मद इम्तियाज, अरशद सिद्धकी आदि ने सभा को संबोधित किया। सभा के दौरान डॉ कन्हैया कुमार को एआईएसएफ के जिला सचिव कुमार सिंह, किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी आदि ने पाग, चादर, माला से सम्मानित किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन पप्पू खान ने किया।
शरद कुमार सिंह
दरभंगा news24live संपादक अजित कुमार सिंह