कबाड़ी की गोदाम में लगी भीषण आग सारा सामान जलकर हुआ खाख

दरभंगा NH 57 महिंद्रा शोरूम के आगे कबाड़ी की गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे काफी नुकसान हुआ कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग से सारा सामान जलकर हुआ खाख आग की लपेट काफी तेज होने के कारण बगल के हाईवे NH 27 पर अफरा तफरी मच गई सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। वही आग पर काबू पाने के लिए आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। तब जाकर किसी भी तरह आग पर काबू पाया गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal