Breaking News

बिहार • समस्तीपुर :- धमहरा घाट स्टेशन का नाम माता कात्यायनी धाम हो : राजेश वर्मा • निरंजन जायसवाल की रिपोर्ट

धमहरा घाट स्टेशन का नाम माता कात्यायनी धाम हो : राजेश वर्मा

 

 

समस्तीपुर : रेल मंडल के संसदीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को की गई। जिसने सांसद राजेश वर्मा ने लोकसभा क्षेत्र खगड़िया के अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया ,धमाहरा घाट, बदला घाट ,ओलापुर गंगौर ,अलौली, इमली, हसनपुर और नयानगर स्टेशन के समुचित विकास और यात्रियों के लिए उच्चस्तरीय व्यवस्था तथा नई ट्रेनों के परिचालन व ट्रेनों के स्थायी रूप से परिचालन को लेकर अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा। इस पहल से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा। साथ ही खगड़िया के सासंद राजेश वर्मा ने मानसी- सहरसा रेलखंड पर धरमहरा घाट रेलवे स्टेशन का नाम ‘माताकात्यायनी धाम रेलवे स्टेशन करने, धमहरा घाट रेलवे स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस तथा सहरसा-राजेंद्रगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव, हसनपुर स्टेशन पर 12523/24 सुपरफास्ट एक्स्प्रेस का ठहराव, सहरसा से अमृतसर के लिए प्रस्तावित अमृत भारत एक्स्प्रेस को सिमरीबख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, सलौना, हसनपुर, समस्तीपुर, गोरखपुर मार्ग से परिचालन , वैशाली एक्सप्रेस का सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहराव तथा पाटलिपुत्र- बेंगलूरु एक्सप्रेस नियमित परिचालन हो।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …