Breaking News

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए जागरूकता रथ को सांसद ने झंडा दिखाकर किया रवाना। 

 

• सड़क सुरक्षा हेतु बैठक

 

• अपनी सुरक्षा हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगावें  सांसद

 

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए जागरूकता रथ को सांसद ने झंडा दिखाकर किया रवाना।

 

• वाहनों पर हेलमेट तथा शिटबेल्ट के नियम को सख्ती से पालन करें अधिकारी

 

 

दरभंगा  सांसद  गोपालजी ठाकुर सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर राज्यसभा  सांसद  धर्मशिला गुप्ता, नगर विधायक  संजय सरावगी,अपर समाहर्ता आपदा विधि व्यवस्था राकेश रंजन,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर,जिला परिवहन पदाधिकारी  प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों की निगरानी,सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी,सड़क दुर्घटना के कारणों को पहचानना और उसका अध्ययन, राष्ट्रीय/ राज्यों सड़क सुरक्षा परिषद को सुझाव प्रदान करना, प्रोटोकॉल के अनुसार ब्लैक स्पॉटों की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य की समीक्षा और निगरानी तथा सभी सड़क इंजीनियरिंग ,सड़क सुरक्षा मानकों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करना,दुर्घटना/घातकता में कमी लाने के लिए विशिष्ट लक्ष्यों के साथ जिले के लिए सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करना तथा उसका क्रियान्वयन करना,4 ई के कार्य अर्थात शिक्षा,प्रवर्त्तन,आपातकालीन देखभाल और इंजीनियरिंग के क्रियान्वयन पर चर्चा करना और उन्हें कारगर बनाना,गति सीमा और यातायात को सुचारू बनाने के उपायों की समीक्षा करना,जिले में नेक व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए कार्य-नीतियां बनाना,नगर / शहर तथा जिले में ग्राम पंचायत में यातायात पार्क-सह-प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना, जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देना,सड़क सुरक्षा से संबंधित किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा करना आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई।

बैठक में सांसद  ने सड़क सुरक्षा को लेकर पथ निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के सभी सड़कों के किनारे उजली पट्टी लगावें तथा डिवाइडर को दुरुस्त करें,सड़क के दोनों ओर कैट्स आई एवं लगवया जाए।दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें,साथ ही साथ चार पहिया वाहन चलाते समय शिल्ट बेल्ट का प्रयोग तथा यातायात के नियमों का अनुपालन अवश्य करें।

बैठक में बताया गया कि सड़क किनारे साइनेज की संख्या बढ़ाई गई है, ब्लैक स्पॉट जगह चिन्हित किया गया है।

सांसद महोदय ने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को पथ का निर्माण कराते समय ब्रेकर न दे नियम के अनुसार पथ का निर्माण करायें।

एनएचएआई के अभियंता द्वारा बताया गया कि दिल्ली लाईन होटल, शोभन चौक, सिमरी चौक, जीवछ घाट आदि जगह दुर्घटना होती है,ब्लैक स्पॉट हेतु चिन्हित किया गया है।

कथक के उपरांत माननीय सांसद के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने तीन जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर क्षेत्रों के लिए रवाना किया।

बैठक में सांसद महोदय ने विश्व स्तर पर सड़क दुर्घटना की लगातार बढ़ रही संख्या और विश्व स्तर पर भारत में सबसे ज्यादा दुर्घटना के आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी,एमभीआई सहित जिला प्रशासन अपने स्तर पर दो चक्का वाहन पर चालक के साथ हर सवारी के लिए हेमलेट तथा चार चक्का वाहनों के लिए शीटबेल्ट लगाने के नियम को सख्ती से पालने करने का निर्देश दिया ।

सांसद महोदय ने एनएच,एसएच तथा पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग के सड़कों पर अधिक दुर्घटना होने वाले जगहों को चिन्हित कर ब्लैक स्पॉट घोषित करने तथा वहां हर समय ट्राफिक पुलिस के द्वारा निरीक्षण का निर्देश देते हुए कहा कि एनएच के अधिकारी सड़को पर एम्बुलेंस तथा तत्काल चिकित्सा की व्यवस्था मुस्तैदी से करे तथा दुर्घटना के पीड़ितों को अस्पताल लाने वाले लोगों को पुरस्कृत करे।

उन्होंने पदाधिकारीयों से दरभंगा में शिवधारा,बेला,बाघमोर जैसे भारी ट्रैफिक वाले जगहों पर सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा इसके साथ ही महिंद्रा एजेंसी से एनएच 57 पर बंद पड़े अंडरपास को चालू करने से लोगो की यात्रा को सुरक्षित रखा जा सकता है।

उन्होंने जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडा दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि परिवहन विभाग जिले के हर पंचायत में लोगों के बीच जागरूकता के संदेश को फैलाए।

साथ ही अधिकारियो से जागरूकता अभियान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को शामिल करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि दुर्घटना रोकने के लिए एक मजबूत योगदान दे सकते हैं।

उन्होंने निजी तथा सरकारी विद्यालयों में छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।

शहर से गुजरने वाली सड़कों के जंक्शन पॉइंट पर आवश्यकता अनुसार संकेतक,साइनेज लगवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी को सभी सरकारी विद्यालय एवं निजी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के संबंध में स्कूली बच्चा को जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की अहम भूमिका होती है।

बैठक में माननीय राज्यसभा सांसद ने कहा कि बच्चों को सड़क दुर्घटना के संबंध में जानकारी दें ताकि बच्चा अपने अभिभावक,परिजन,माता-पिता को हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करेंगे और बच्चों को भी जागरूक करने को कहा।

बैठक में माननीय नगर विधायक द्वारा बताया गया कि शिव धारा चौक बाजार समिति के पास दुर्घटना की काफी संभावना रहती है,उन्होंने फ्लाई ओवर एवं ट्रैफिक पुलिस बल प्रतिनियुक्त हेतु सुझाव दिया।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हिट एंड रन से हुई मृत्यु के मामले में परिवहन विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है और मुआवजा जिला परिवहन कार्यालय से प्रदान किया जाता है।

उन्होंने कहा कि जहां ब्लैक स्पॉट है जहां पर प्रायः दुर्घटना होती है उन स्थलों को चिन्हित किया जाए।

Check Also

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककर घट्टी के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पान दुकानदार को मारी गोली 

🔊 Listen to this सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककर घट्टी के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों …