Breaking News

एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का होगा आयोजन। 

एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का होगा आयोजन।

 

दरभंगा  नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा के तत्वावधान में 27 जनवरी 2025 को राजकीय आई. टी. आई रामनगर,लहेरियासराय,दरभंगा के परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है,जिसका समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 4:00 बजे अपराहन् तक होगा।

नियोजन मेले में निजी क्षेत्र के 20 नियोजक भाग लेंगे, जिसमें एल.आई.सी ऑफ इण्डिया,सिंधुजा माईको क्रेडिट प्रा. लि, एसट्री मोटरर्स (टाटा मोटरर्स दरभंगा), शिव शक्ति वाहन प्रा. लि.दरभंगा, सैटिंन फिन कॉर्प लि.,आम फाउन्डेशन, विजन इण्डिया,बारबीक्युनेशन,रिलेवल फस्ट, स्वतंत्रा फाइनेंस, चैतन्या फाईनेंस, सोनाटा फाईनेंस एवं अन्य कम्पनी, 1500 रिक्तियों हेतु नियोजन करेंगी,बाहर के नियोजकों के साथ-साथ स्थानीय नियोजक भी सम्मिलित है।

स्व-रोजगार हेतु इच्छुक शिक्षित बेरोजगारों हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर दी जाएगी।

नियोजन मेला में भाग लेने हेतु सभी अभ्यर्थी अपना-अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र,फोटो,नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ अपना बायो डाटा अवश्य लाएंगे।नियोजन मेला में प्रवेश निःशुल्क है,विभाग केवल सुविधाप्रदाता की भूमिका में है,नियोजन की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेवार हैं।

 

 

Check Also

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककर घट्टी के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पान दुकानदार को मारी गोली 

🔊 Listen to this सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककर घट्टी के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों …