Breaking News

दरभंगा अखिल भारतीय किसान सभा के राज्यव्यापी आवाह्न पर एक दिवसीय धरना

 

अखिल भारतीय किसान सभा के राज्यव्यापी आवाह्न पर एक दिवसीय धरना के द्वारा किसानों के ज्वलंत मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया

दरभंगा  अखिल भारतीय किसान सभा दरभंगा इकाई के द्वारा जिला के किसानों के ज्वलंत सवालों व दिल्ली बोर्डर पर आन्दोलनरत किसानों के समर्थन में आज दरभंगा जिला के किसानों के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में दिया गया है।

जिसमें निम्न मांगें हैं:-

1.न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद सुनिश्चित किया जाए।

2.बिहार में फसल बीमा लागू किया जाए।

3.कृषि ऋण माफ किया जाए।

4.खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए।

5.जमीन की दाखिल खारिज में हो रहे और अनियमितता एवं घूसखोरी पर रोक लगाई जाए।

6. बिहार में बंद पड़े स्टेट बोर्डिंग को चालू कराया जाए व सब्सिडी पर सभी किसानों के स्टेट बोर्डिंग दिया जाए।

7. किसानों को कृषि कार्य हेतु 500 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त दिया जाए।

8. 60 वर्ष से ऊपर के किसानों को 10000 प्रतिमा पेंशन दिया जाए।

धरना को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहां कि जब से इस देश में भाजपा की सरकार आई है तब से किसानों के हक हकूक को छीनने पर यह सरकार आतुर हुई है। लगातार किसान विरोधी सरकारी नई-नई नीति लाती है। जिस समय में किसान को डीएपी पोटाश की जरूरत होती है उसे समय में बाजार में सिर्फ यूरिया मिलती हैं और जिस समय में यूरिया की जरूरत होती है उसे समय में बाजार में सिर्फ डीएपी और पोटाश मिलता है। इतने महंगे खाद-बीज के दाम इस मोदी सरकार में हो गई है। उसके बावजूद भी समय पर दुकान में खाद और बीज किसानों को नहीं मिलती है। किसान मौसम की मार से ज्यादा मोदी सरकार की गलत नीतियों का मार झेल रही है। पूर्व जिला सचिव नारायण जी झा ने कहा कि इस सरकार में खेती किसानी घाटे का सौदा बन गया है। अब हम किसानों को इस सरकार के खिलाफ जुझारू आंदोलन के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं दिख रहा है। हमारा यह आंदोलन अगर सरकार नहीं चेती तो और उग्र होगा। धरना को किसान सभा के जिला महासचिव अहमद अली तमन्ने, सुधीर कुमार, रामनरेश राय, विश्वनाथ मिश्र, मणिकांत झा, मोहम्मद कलाम, गौतम कांड चौधरी, लाल बच्चा दास, शिवकुमार सिंह, चंद किशोर झा, दीपक मिश्रा, लाल बच्चा दास, लाल बच्चा दास, जिवछ पंडित, रामाशीष राम, दिलीप मिश्रा, शशि रंजन प्रताप सिंह, हीरा पासवान आदि ने संबोधित किया।

धरना के उपरांत जिलाधिकारी को मांगों के संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

Check Also

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककर घट्टी के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पान दुकानदार को मारी गोली 

🔊 Listen to this सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककर घट्टी के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों …