Breaking News

मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा में निर्माण कार्य प्रगति पर

मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा में निर्माण कार्य प्रगति पर

मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा में पिछले एक महीने से निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। प्रधानाचार्य डॉ. विनोद बैठा के नेतृत्व में महाविद्यालय को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित संस्थान के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का न केवल भौतिक स्वरूप सुधरेगा, बल्कि इसका शैक्षणिक स्तर भी उन्नति करेगा।

 

महाविद्यालय में भवनों की मरम्मत के साथ-साथ नए निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डॉ. बैठा ने विश्वास जताया कि मारवाड़ी महाविद्यालय भविष्य में दरभंगा का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बनेगा।

 

इस अवसर पर लेखापाल आनंद शंकर ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय सतत विकास की ओर अग्रसर है।

 

बर्सर डॉ अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि यह विकास कार्य न केवल संस्थान की भौतिक संरचना को बेहतर बनाएगा, बल्कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में भी सहायक सिद्ध होगा। इन प्रयासों से मारवाड़ी महाविद्यालय शिक्षा और अधोसंरचना के क्षेत्र में नई पहचान स्थापित करेगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …