Breaking News

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर डीएम,एसएसपी एवं वरीय पदाधिकारी ने किये माल्यार्पण और नमन 

 

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर डीएम,एसएसपी एवं वरीय पदाधिकारी ने किये माल्यार्पण और नमन

दरभंगा   जननायक कर्पूरी ठाकुर 101वीं जयंती के अवसर पर कर्पूरी चौक अवस्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर जिलाधिकारी दरभंगा  राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक  जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार दास,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद,डीसीएलआर सदर संजीत कुमार द्वारा भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन आदर्श है,इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर नमन करता हूँ,श्रद्धांजलि देता हूँ।

दरभंगा जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि उनके आदर्श से प्रेरणा लेकर अपने राज्य और ,देश के विकास में योगदान दें।

 

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …