आरवाईए राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक कल से, तैयारियां पूरी कॉ. दीपांकर भट्टाचार्य होंगे मुख्य अतिथि

दरभंगा में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) की राष्ट्रीय परिषद की बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय बैठक 25-26 जनवरी को आयोजित होने जा रही है। यह बैठक मिथिला विश्वविद्यालय के नागेंद्र झा स्टेडियम में होगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार पहले ही दरभंगा पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।बैठक के मुख्य अतिथि भाकपा (माले) के महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य होंगे। इसके अलावा भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा,विधान परिषद सदस्य शशि यादव और आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम भी बैठक को संबोधित करेंगे। यह बैठक न केवल संगठन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इसे छात्र और नौजवान आंदोलनों के नए आयाम तय करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
आरवाईए के राज्य सह सचिव संदीप चौधरी ने जानकारी दी कि इस बैठक में देशभर के विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बंगाल, असम, उड़ीसा, तमिलनाडु और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, छात्रों और नौजवानों के आंदोलनों को विस्तार देने, और पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश की वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छात्र-नौजवान आंदोलनों को प्रभावी बनाने के लिए नई रणनीतियां तैयार की जाएंगी। यह बैठक शिक्षा, रोजगार, सामाजिक न्याय और नागरिक अधिकारों जैसे अहम मुद्दों पर केंद्रित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेगी।बैठक देशभर के छात्र और नौजवान आंदोलनों को एक नई दिशा देने और समाज के हर वर्ग को जोड़ने की प्रक्रिया को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी। संदीप चौधरी ने दरभंगा और आसपास के क्षेत्र के छात्र-नौजवानों और बुद्धिजीवियों से इस बैठक को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह बैठक केवल संगठन के लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए है जो छात्र-नौजवानों के अधिकारों, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal