मारवाड़ी महाविद्यालय में मनाई गई कर्पूरी ठाकुर जयंती
सामाजिक न्याय के योद्धा थे कर्पूरी ठाकुर – डॉ विनोद बैठा
मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा में 24 जनवरी को सामाजिक न्याय के प्रतीक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती गरिमामय ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद बैठा ने कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सामाजिक न्याय के सच्चे योद्धा और जन-जन के नेता थे। उन्होंने सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों से कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों और आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित के. एस. कॉलेज के पर्यवेक्षक डॉ. अमरनाथ प्रसाद ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि वे समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्षरत रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के बर्सर डॉ. अवधेश प्रसाद यादव, डॉ. अरविंद झा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. विकास सिंह, डॉ. अमरेन्द्र झा, डॉ. अनिल बिहारी वर्मा, डॉ. श्यामानंद चौधरी आदि शिक्षकगण एवं आनंद शंकर, अभिव्रत बिहारी वर्मा, उमा शंकर, रामनारायण पंडित आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal