लहेरियासराय प्रधान डाकघर के डाकिया देवचन्द्र राय के निधन की जानकारी मिलने पर डाक कर्मियों में शोक की लहर दौर गई।संयुक्त रूप से अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री राज किशोर सहनी अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ डाकिया एवं एमटीएस के प्रमंडलीय मंत्री संजीव कुमार मिश्रा,राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ डाकिया एवं एमटीएस के मिथिलेश यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति
के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की उनके आत्मा को शांति प्रदान करे,दुखित परिवार को असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मौके पर लेखापाल मो0 सोहेल अख्तर, डाकिया मो0 नियाज़ अहमद,राजेश कुमार विजेंद्र कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal