*बदलो बिहार प्रमंडलीय समागम प्रेक्षा गृह में कल।
*माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे संबोधित।
दरभंगा बिहार में बदलाव और न्याय के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आगामी 9 मार्च को ‘बदलो बिहार महाजुटान’ का आयोजन किया जाएगा। महाजुटान की सफलता सुनिश्चित करने और आम जनों, आंदोलनकारी संगठनों एवं संघर्षशील हिस्सों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य के सभी प्रमंडल मुख्यालयों और कुछ अन्य महत्वपूर्ण केंद्रों पर ‘बदलो बिहार समागम’ का आयोजन किया जा रहा है।
यह समागम दरभंगा के प्रेक्षा गृह में 25 जनवरी को को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य मुख्य वक्ता होंगे तथा इनके अलावा स्कीम वर्कर की राष्ट्रीय महासचिव सह MLC शशि यादव, भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा, आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत सहित कई राज्यस्तरीय नेता संबोधित करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर जगह जगह तैयारी की जा रही है।
श्री यादव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में एक्टू , महासंघ गोपगुट, आशा-आंगनबाड़ी-जीविका आदि स्कीम वर्कर संगठनों के प्रतिनिधि, विभिन्न क्षेत्र के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, और आम नागरिक भी इस समागम में हिस्सा लेंगे।
यह समागम सबके लिए सम्मान, अधिकार व न्याय की गारंटी करने की मांग पर बिहार में बदलाव के संकल्प के साथ किया जा रहा है. ‘बदलो बिहार समागम’ के जरिए कोशिश है कि 9 मार्च को पटना में आयोजित ‘बदलो बिहार महाजुटान’ में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
आयोजन समिति ने जनता से अपील की है कि वे इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और न्यायपूर्ण बिहार के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal