Breaking News

स्वर्गीय देवचंद राय की स्मृति में शोक सभा • डाक कर्मचारियों और संघ के प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

स्वर्गीय देवचंद राय की स्मृति में शोक सभा का आयोजन

 

दिनांक  प्रधान डाकघर, लहेरियासराय में कार्यरत वरिष्ठ डाक कर्मचारी स्वर्गीय देवचंद राय का आकस्मिक निधन हो गया। उनकी मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना बताया गया। स्वर्गीय देवचंद राय अपने मिलनसार स्वभाव और कर्मठता के लिए जाने जाते थे।

 

उनकी स्मृति में दिनांक 25 जनवरी 2025 को लहेरियासराय प्रधान डाकघर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित सभी डाक कर्मचारियों और संघ के प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के सचिव  जितेंद्र उपाध्याय और डाक कर्मचारी संघ (पोस्टमैन एवं एमटीएस) के सचिव  मिथिलेश यादव समेत अन्य कर्मचारी— रूपनारायण, संतोष सिंह, राजेश कुमार, गुलाब पासवान, विनोद पासवान, संजय साहिल, रवि कुमार, राजेश राय और सभी डाक सहायक—ने सभा में भाग लिया।

 

शोक सभा में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की। यह न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे डाक परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

 

भगवान से प्रार्थना है कि स्वर्गीय देवचंद राय की आत्मा को शांति प्रदान करे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …