दरभंगा छात्र सेना विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रशांत रॉय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाली राशि को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
छात्र सेना संस्थापक सदस्य राहुल राज ने कहा कि सत्र 2015-18 के हज़ारों छात्राएं ऐसी है जिनको अभी तक स्नातक प्रोत्साहन योजना का राशि अभी तक नही मिला है ।राहुल ने बताया कि 2015-18 के सत्र के छात्राओं से अब तक कई बार फॉर्म भराया गया है लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय के द्वारा करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी उनके फॉर्म को अभी तक प्रमाणित नही किया गया है जिसके कारण छात्राओं का आवेदन अभी तक आगे नही बढ़ पाया है ।राहुल ने कहा कि एक तरफ बिहार सरकार उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि देने का वादा करती है और वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित करने की कोशिश कर रही है ।संस्थापक सदस्य अनुराग सिंह गौतम ने कहा कि सरकार कन्या उत्थान योजना चलाकर छात्राओं को उच्च शिक्षा लेने के लिए बढ़ावा दे रही है वहीं उनके प्रोत्साहन राशि को अभी तक छात्राओं को नहीं भेजा गया हैं।विश्वविद्यालय प्रशासन इतने धीमी गति से काम कर रही है की डेढ़ वर्ष पूर्व अप्लाई किए कन्या उत्थान योजना का फॉर्म विश्वविद्यालय से आगे नही बढ़ पाया है ।विश्वविद्यालय के लगभग सत्तर प्रतिशत छात्राओं के एप्लीकेशन अभी तक लटका हुआ है। वहीं पर उपस्थित छात्र नेता अमित झा ने कहा कि जल्द से जल्द छात्राओं के फॉर्म को प्रमाणित नहीं किया जाता है तो संगठन आंदोलन पर उतरने को विवश होगा ।
सीएम साइंस छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा सीएम साइंस के कई छात्राओं का राशि अभी तक उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया गया है ।
मौके पर अनुज कांत ,गौतम कुमार, सीएम साइंस के भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित सिन्हा मौजूद थे।
राहुल राज संस्थापक सदस्य छात्र सेना
दरभंगा news24live संपादक अजित कुमार सिंह