सीएम साइंस कालेज में प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने फहराया तिरंगा, गिनाई उपलब्धियां

सीएम साइंस कालेज में 76 वां गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। झंडोत्तोलन प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने किया। मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महाविद्यालय उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर है और नई-नई योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ हम इसके प्रगति के लिए वचनबद्ध हैं। शिक्षण कार्य के अतिरिक्त महाविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहा है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में पांच गैर पारंपरिक शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में मशरूम कल्टीवेशन, पीसी हार्डवेयर, मोबाइल रिपेयर्स, हेल्थ केयर एवं हर्बल मेडिसीन पाठ्यक्रम की शुरुआत के साथ बीसीए पाठ्यक्रम पिछले सत्र से शुरू किया गया है और बीबीए एवं इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री पाठ्यक्रम महाविद्यालय में आरंभ किए जाने को लेकर विश्वविद्यालय की जांच समिति निरीक्षण कर चुकी है। जबकि महाविद्यालय ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड डिग्री कोर्स के लिए भी प्रस्ताव भेजा है। इसकी स्वीकृति मिलने पर त्वरित रूप से हम इस दिशा में अग्रसर होंगे। झंडोत्तोलन के उपरांत महाविद्यालय के कामेश्वर भवन में छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal