एआईवाईएफ जिला कमेटी का हुआ गठन
एआईवाईएफ का 17 वॉ राज्य सम्मेलन 7,8,9 फरवरी को राजगीर में
दरभंगा
सीपीआई पार्टी कार्यालय में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआईवाइएफ) जिला कमेटी के सदस्यों की बैठक रामनाथ पंजियार की अध्यक्षता में हुई।
जिसमें 11 सदस्यीय संयोजन समिति का गठन कर अगले महीने जिले के अंदर 10 हजार नए सदस्यों की भर्ती कर जिला सम्मेलन करने का फैसला लिया गया। वही राज्य सम्मेलन 7,8,9 फरवरी को जो राजगीर में होने वाली है उसमें छह सदस्यीय प्रतिनिधि सदस्यों का चयन किया गया है। जिसमें आनंद मोहन, अरशद सिद्धकी, शशि रंजन प्रताप सिंह, मोहम्मद नजीउल्लाह, ओसामा सिद्धकी, राजू मिश्रा का चयन किया गया। वही बैठक के उपरांत 11 सदस्यीय जिला संयोजन समिति का भी गठन किया गया। जिसका संयोजक आनंद मोहन, सह संयोजक मोहम्मद नजीउल्लाह को बनाया गया। वही बैठक के दौरान संगठन के प्रवेक्षक के तौर पर संगठन के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य संजय कुमार ने कहा कि देश के अंदर महंगाई बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ गई है। इस दौर में युवा संगठन एआईवाईएफ को युवाओं को मजबूत कर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अपनी लडाई को तेज करना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि संगठन का 17 वॉ सम्मेलन करके हम लोग बिहार के अंदर युवाओं की दयनीय स्थिति के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने का फैसला लेकर पूरे बिहार के अंदर अपने आंदोलन को उग्रकर फासीवादी सरकार को सत्ता से बेदखल करने में अपनी महती भूमिका निभाएगी। बैठक के दौरान सीपीआई के जिला मंत्री नारायण जी झा, किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, पार्टी के कार्यालय सचिव विश्वनाथ मिश्र, शिक्षक नेता मोहम्मद शाहिद अख्तर, एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
शरद कुमार सिंह
दरभंगा news24live संपादक अजित कुमार सिंह