• शिक्षक के हत्यारे को गिरफ्तार करने में बिलंब क्यों — माले
• अपराधी बेलगाम डबल इंजन सरकार में — बैद्यनाथ
दरभंगा कुशेश्वरस्थान में स्कूल जा रहे शिक्षक रामाश्रय यादव को रास्ते में रोकर अपराधियों ने हत्या कर देना लगता शासन का संरक्षण प्राप्त है। घटना को अंजाम दिए कई दिन बाद भी हत्यारा प्रशासनिक गिरफ्त से बाहर है। भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव और गोपगुट के सम्मानित नेता योगेन्द्र राम ने घटना पर दुख जताया और मृतक के परिजनों के साथ गहरी संवेदना प्रकट करते हुए अविलंब हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग सरकार से किया है। दरभंगा से लेकर बिहार में डबल इंजन सरकार का एकबाल ही खत्म हो गया है। आए दिन हत्या बलात्कार,दलित उत्पीड़न,लूट की घटना आम हो गया है। घटना की खबर सुनकर भाकपा माले नेताओं की टीम पीड़ित परिवार से मिलकर घटना के बाबत पूछताछ किया और सांत्वना दिया। इसमें बिरौल एरिया सचिव बैद्यनाथ यादव,राजेंद्र राम थे ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal