पतोंर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की शाम एक शख्स की गोली मारकर हत्या मामले में SSP ने किया घटनास्थल का दौरा थाना पुलिस को दिए कई निर्देश।
सदर अनुमंडल के पतौर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर शाम खैरा बसौली चौर में कामेश मंडल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वही इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा एवं FSL टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बहादुरपुर पतौर थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा घटना का जल्द से जल्द उद्वेदन हेतु संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।