बजट समीक्षा
मिडिल क्लास की बल्ले बल्ले एवं बिहार वासियों के लिए कई घोषणाएं
वित्त मंत्री सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत बजट उम्मीद से कहीं बेहतर है पहली बार मिडिल क्लास को आयकर में इतनी छूट प्रदान की गई है। कर छूट की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर सीधे 12 लाख की गई है साथ ही पुराने टैक्स
स्लैब में भी छूट सीमा बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा की है की टीडीएस कटौती को तार्किक बनाया जाएगा ।टीडीएस कटौती की सीमा में भी काफी बढ़ोतरी की गई है वरिष्ठ नागरिकों को भी टीडीएस कटौती में छूट दी गई है अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की सीमा भी 2 साल से बढ़कर 4 साल कर दी गई है।
बजट में बिहार वासियों का भी पूरा ध्यान रखा गया बिहार के लिए कई घोषणाएं की गई है जिसमें मुख्य रूप से बिहार में मखाना बोर्ड का गठन, कोसी प्रोजेक्ट की स्थापना, ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट, पटना और बीहटा एयरपोर्ट का विस्तार, आईआईटी, पटना का विस्तार आदि प्रमुख है इन घोषणाओं से मिथिलांचल को विशेष लाभ होगा । स्टार्टअप उद्यमी को बढ़ावा देने के लिए लोन की सीमा बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी गई है साथ ही सुक्ष्म एवं लघु उद्यमी को भी लोन सीमा 5 लाख से बढ़कर 10 लाख किया गया है।
बजट में और भी कई घोषणाएं सराहनीय है इंश्योरेंस सेक्टर को पूर्ण रूप से एफ डी आई के लिए खोल दिया गया है ,हर जिले में कैंसर अस्पताल, पीपीपी मॉडल पर शहरों का विकास आदि। कस्टम/ एक्साइज ड्यूटी एवं आयात कर में कमी की वजह से आम जनता को कई चीजें जैसे मेडिकल उपकरण, जीवन रक्षक दवाएं,कपड़े, टेलीविजन,चमड़ा, मोबाइल फोन ,बैटरी आदि सस्ते होंगे। बजट में न सिर्फ मिडिल क्लास बल्कि सभी सेक्टर का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है इस तरह हम बजट को आम जनता का बजट कह सकते हैं जिसके लिए वित्त मंत्री महोदय को हमारा कोटीस: धन्यवाद।
बिनोद कुमार पंसारी
अध्यक्ष, यूनेस्को क्लब दरभंगा, पूर्व प्रधान सचिव
दरभंगा डिविजनल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स।