वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा सेवा निवृत पुलिस कर्मी को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई।
दरभंगा जिला के पु०नि० (परिवहन) रामानंद सिंह, पु०अ०नि० संजय कुमार झा, प्रा०अ०नि० राम कुमार राम, हवलदार/16 गंदुर उरांव, हवलदार/19 जगदीश पासवान, हवलदार/128 राम औतार यादव एवं हवलदार/07 देवेंद्र झा पुलिस केंद्र दरभंगा अपने सेवा काल में कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करते हुए सेवा निवृत हुए जिन्हें वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा इनके आगे के जीवन का अच्छे होने का कामना करते हुए अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।