Breaking News

• वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा की गई जनसुनवाई • कुल – 22 फरियादी के समस्या की सुनवाई की गयी एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा की गई जनसुनवाई….

वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या की सुनवाई की जाती है इसी क्रम में दिनांक – 01.02.2025 को क्रमशः नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा – 02, नगर पुलिस अधीक्षक/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 01, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपुर /बहेड़ी थाना – 01, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर / सदर थाना – 01 अंचल पुलिस निरीक्षक सदर ( अनुज कुमार ) – 01, अंचल पुलिस निरीक्षक बहेड़ा /बहेड़ी थाना – 01, अंचल पुलिस निरीक्षक कमतौल – 01, महिला थाना – 01,लहेरियासराय थाना – 03, सिमरी थाना – 01 , नगर थाना – 02, हायाघाट थाना – 01, विश्वविद्यालय थाना – 02, मनिगाछी थाना – 01, घनश्यामपुर थाना – 01, PC शाखा – 01, विशनपुर थाना – 01, कुल – 22 फरियादी के समस्या की सुनवाई की गयी एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया।

Check Also

DTO वाहन पर लगे आरोप गलत | दरभंगा परिवहन विभाग ने किया खुलासा

🔊 Listen to this दरभंगा मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर 2 मार्च 2025 को शोभन पुल …

15:07