दरभंगा के मधुरिमा सिन्हा को थाईलैंड में मिला भारत गौरव पुरस्कार
“जिसेस एण्ड मेरी एकेमी दरभंगा की पाचार्या डा० मधरिमा सिन्हा ने मिथिलांचल के साथ ही भारत वर्ष को गौरवान्ति किया ।
शिक्षा

जगत एवं सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्यों को देखते हुए बैंकॉक की धरती पर
थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री द्वारा “भारत गौरव पुरस्कार एवं डॉक्टर ऑफ एजुकेशन”
की उपाधि से दिनांक 01.02.2020 को सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्राप्त करने वाली
बिहार एवं झारखंड राज्य से एकमात्र प्रतिभागी रही। आपको बता दे मधुरिमा सिन्हा 22 वर्षों से शिक्षा जगत एंव सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करते आ रहे हैं ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal