Breaking News

16 फरवरी से ‘मिथिला विकास बोर्ड’ को लेकर पद यात्रा की तैयारी पूरी • मिथिला का प्रसिद्ध बाबा नगरी कुशेश्वरस्थान से यात्रा का शुभारंभ होगा। 

’16 फरवरी से ‘मिथिला विकास बोर्ड’ को लेकर पद यात्रा की तैयारी पूरी’

 

‘ मिथिला का प्रसिद्ध बाबा नगरी कुशेश्वरस्थान से यात्रा का शुभारंभ होगा’

 

’50 दिनों तक लगातार चलेंगी पद यात्रा’

‘दरभंगा – मधुबनी के सैकड़ो पंचायत तक जाएगी पद यात्रा’

लहेरियासराय स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए : मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व जिप सदस्य सागर नवदिया , विवि संयोजक एवं पार्टी के नेता अमन सक्सेना एवं यात्रा कॉर्डिनेटर श्री शिवेंद्र वत्स ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री सागर नवदिया ने कहा कि : 16 फरवरी से मिथिलावादी पार्टी द्वारा दरभंगा एवं मधुबनी के विभिन्न अधिकांश पंचायतों से पद यात्रा गुजरेगी। इस पद यात्रा का मांग मिथिला विकास बोर्ड हैं। विदित हो कि इससे पूर्व भी पद यात्रा बाद 25 फरवरी 2018 को NH57 जाम किया गया था , जिसमें भयंकर लाठीचार्ज एवं 17 दिनों तक जेल की यातनाएं झेलनी पड़ी थी। मिथिला स्टूडेंट यूनियन’ वर्ष 2018 से लगातार मिथिला विकास बोर्ड की मांग कर रही हैं। इसको लेकर 05 अगस्त दिल्ली , 02 अक्टूबर मिथिला बन्द , 02 दिसम्बर राज मैदान में विशाल रैली समेत प्रत्येक प्रखंड एवं जिला मुख्यालय पर धरना – प्रदर्शन हुआ। जिसके उपरांत सिद्दकी जी ने 2019 लोकसभा में हमसबों के आंदोलन उपरांत मेनिफेस्टो में यह मांग दर्ज करायी थी एवं सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भी जीतने बाद इस मांग को उठाने की बात कहीं थी , लेकिन सरकार की सौतेला व्यवहार के कारण आज भी यह मांग जनता के बीच नहीं हैं।

 

एकबार पुनः मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश भारद्वाज जी के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन 16 फरवरी से कियय जा रहा हैं। जिसको लेकर तैयारी आरम्भ कर दी गई हैं।

 

वहीं अमन सक्सेना ने बताया कि :सेपरेट डेवलपमेंट बोर्ड किसी क्षेत्र विशेष के लिए बनाया गया ऐसा संवैधानिक तंत्र है जो एक राज्य के अंतर्गत आने के बावजूद उस क्षेत्र विशेष के विकास कार्यों से सम्बंधित प्रोजेक्ट्स बना सके और काम कर सके। जैसे की गुजरात-महाराष्ट्र में तीन-तीन सेपरेट डेव्लपमेंट बोर्ड हैं, विदर्भ-मराठवाड़ा और शेष महाराष्ट्र, गुजरात में कच्छ-सौराष्ट्र और शेष गुजरात। ये सभी डेवलपमेंट बोर्ड राज्य के प्रशासन में बिना इंटरफेयर किए उस क्षेत्र के विकास से सम्बंधित कार्य करती है। यदि मिथिला में डेवलपमेंट बोर्ड बनता है तो यह क्षेत्र के कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, भाषा-कला-संस्कृति-पर्यटन सम्बंधित प्रोजेक्ट्स, बाढ़-सुखाड़-आपदा सम्बंधित प्रोजेक्ट्स, सोशल रिफॉर्म्स जैसे विषयों पर काम कर सकती है।

 

यात्रा कॉर्डिनेटर शिवेंद्र वत्स ने कहा कि : मिथिला विकास बोर्ड की माँग को लेकर मिथिलावादी पार्टी के द्वारा आगामी 16 फरवरी से पदयात्रा का आरंभ कुशेश्वरस्थान महादेव मंदिर से शुरू होने जा रहा है।

 

16 फरवरी – कुशेश्वरस्थान पूर्वी , 17 कुशेश्वरस्थान , 18 बिरौल ,19 गौरबौराम , 20 किरतपुर ,21 घनश्यामपुर,22 ताराडीह, 23 अलीनगर , 24 मनिगाछी , 25 बेनीपुर , 26 बहेरी ,27 हायाघाट , 28 हनुमाननगर , 1 मार्च – बहादुरपुर , 2 दरभंगा सदर , 3 केवटी , 4 सिंहवारा , 5 जाले , बिस्फी 5 मार्च , बेनीपट्टी 6 मार्च , माधवापुर 7 मार्च , हारलाखी 7 मार्च , बासोपट्टी 7 मार्च

, कलुआही 8 मार्च , खजौली 8 मार्च , जयनगर 9 मार्च , लदनिया 9 मार्च , बाबूबरही 9 मार्च , लौकहा 10 मार्च , लोकही 10 मार्च, फुलपरास 10 मार्च , घोघरडीहा 11मार्च, मधेपुर 11 मार्च, लखनौर 11मार्च , झंझारपुर 12 मार्च , आंध्राठाढी 12 मार्च , राजनगर 13 मार्च , पंडोल 13 मार्च , मधुबनी शहर में 14 मार्च प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ यात्रा की समाप्ति।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …