मोहब्बत का महीना और चढ़ा इश्क का बुखार..

प्यार में इंसान हर बंधन तोड़ डालता है. जब किसी को प्यार हो जाता है तो उसे सिर्फ अपना पार्टनर नजर आता है. उसके साथ रहने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकता है. घर-परिवार के अलावा समाज के खिलाफ भी प्रेमी जोड़े चले जाते हैं. बिहार में शादी-ब्याह को काफी अहम माना जाता है. किसी को अपने घर की दुल्हन बनाने से पहले परिजन अच्छे से लड़की के घरवालों की छानबीन करते हैं. लेकिन बिहार में ही एक शादी में गए युवक ने वहां डांस करने आई आर्केस्ट्रा वाली से ही शादी कर ली. युवक अपने दोस्त की शादी अटेंड करने आया था. शादी समारोह में मेहमानों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा बुलाई गई थी. इसमें नाच रही एक डांसर पर युवक का दिल आ गया. उसने तुरंत स्टेज पर चढ़कर लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपना हमसफ़र बना लिया.।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal