Breaking News

• मोहब्बत का महीना और चढ़ा इश्क का बुखार..  स्टेज पर चढ़कर लड़की की मांग में सिंदूर भर उसे अपना हमसफ़र बना लिया।

मोहब्बत का महीना और चढ़ा इश्क का बुखार..

प्यार में इंसान हर बंधन तोड़ डालता है. जब किसी को प्यार हो जाता है तो उसे सिर्फ अपना पार्टनर नजर आता है. उसके साथ रहने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकता है. घर-परिवार के अलावा समाज के खिलाफ भी प्रेमी जोड़े चले जाते हैं. बिहार में शादी-ब्याह को काफी अहम माना जाता है. किसी को अपने घर की दुल्हन बनाने से पहले परिजन अच्छे से लड़की के घरवालों की छानबीन करते हैं. लेकिन बिहार में ही एक शादी में गए युवक ने वहां डांस करने आई आर्केस्ट्रा वाली से ही शादी कर ली. युवक अपने दोस्त की शादी अटेंड करने आया था. शादी समारोह में मेहमानों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा बुलाई गई थी. इसमें नाच रही एक डांसर पर युवक का दिल आ गया. उसने तुरंत स्टेज पर चढ़कर लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपना हमसफ़र बना लिया.।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …