• शिक्षा-रोजगार के सवाल पर सरकारें संवेदनहीन-संदीप
• रोजगार के नाम पर युवाओं को कंपनी का मजदूर बना रही है सरकार -इंद्रजीत
• शिक्षा-रोजगार पर बढ़ते हमले और न्यायपूर्ण नये बिहार के लिए 2 मार्च को भाकपा(माले) द्वारा आयोजित महाजुटान में बड़ी संख्या में छात्र-युवाओं की भागीदारी के लिए डीएमसीएच परिसर में इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाईए) के महानगर संयोजक इंद्रजीत कुमार राम उर्फ विक्की की अध्यक्षता में बैठक हुई।
• बैठक को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि देश और राज्य की सरकारें शिक्षा और रोजगार के सवालों पर संवेदनहीन बनी हुई है।उन्होंने कहा कि शिक्षा बजट में लगातार कटौती और देश पर बढ़ती बेरोजगारी इसका उदाहरण है।उन्होंने कहा देश भर में अलग अलग तबके अपने अपने सवालों पर आंदोलित है और आज वक्त का तकाजा है कि इन सभी आंदोलनों को एक मंच पर लाया जाय और आंदोलन को मजबूत किया जाय।भाकपा( माले) ने इसके लिए पहल की है 2 मार्च को महाजुटान में छात्र-युवाओं की बड़ी भागीदारी होगी।
• संबोधित करते हुए महानगर संयोजक इंद्रजीत कुमार राम उर्फ विक्की ने कहा कि आज रोजगार ने नाम पर सिर्फ लोलीपॉप युवाओं को थमाया जा रहा।रोजगार के नाम पर सरकार कंपनी का मजदूर बनाकर युवाओं को रख दी है आउटसोर्सिंग के खिलाफ युवा संगठन सम्पूर्ण देश में मजबूत आंदोलन करेगी है 2 मार्च के महाजुटान में युवाओं की भागीदारी मिल का पत्थर साबित होगी।
• बैठक से महानगर में छात्र संगठन आइसा और युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) बनाने की सहमति बनी।बैठक में अभिषेक कुमार,साहिल कुमार,रोहन कुमार,आलोक,अर्जुन,कौशल,राजन,मोहित,भोलू,विष्णु,सहित दर्जनों युवा शामिल हुए।