Breaking News

बौद्धिक कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र वितरण किया गया

लहेरियासराय कोर्ट परिसर क्षेत्र में अधिवक्ताओं के बीच 22 को हो रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय संगठन सदस्य व संरक्षक राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच  इंद्रेश   का प्रवास दौरान उनके द्वारा बौद्धिक का कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र वितरण,निमित्त एक समन्वय बैठक बाल स्वंय सेवक रहें

अधिवक्ताओं एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं प्रमुख अधिवक्ताओं के बीच हुई। बैठक में  इंद्रेश  का बौद्धिक सुनने के लिए दरभंगा कोर्ट परिसर के प्रबुद्ध अधिवक्ताओं का आगमन हो इसके लिए जनसम्पर्क अधिक से अधिक किया जाय,उसी दरम्यान अधिवक्ता अमरनाथ झा , सम्भू सिंह, सुभाष कुमार सिंह एवं रीता कुमारी चौधरी को आमंत्रण कार्ड देकर शुरुआत अधिवक्ताओं के बीच किया गया।इस बैठक को राष्ट्रीय सीमा सुरक्षा जागरण मंच के दरभंगा जिला संयोजक अभिजित कुमार उर्फ बिल्लू के उपस्थिती में गोपाल झा के द्वारा ली गई। गोपाल झा ने अधिवक्तागणों से आह्वान किए कि आपके पैदल यात्रा कि दूरी पर संगोष्ठी स्थल है,जिससे आप कुछ मिनटों में दुरी तय कर अपनी अधिसंख्य उपस्थिती दर्ज करा सकते है,जिससे संगोष्ठी सफल हो जाएगा। बैठक में आयोजक समीति के सदस्य आशुतोष झा नए अधिवक्ताओं से आवाहन किया की इस बौद्धिक कार्यक्रम में आप अधिक से अधिक प्रबुद्ध अधिवक्ताओं का आगमन आवश्यक है आपके बिना यह संगोष्ठी अधूरा रहेगा वहीं आयोजन समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा की आप अधिवक्तागण विधि व कलम के पुजारी एवं कार्यकर्ता हैं। आपके उपस्थिती से इस संगोष्ठी कार्यक्रम का विषय ” विकसित भारत-दिव्य भारत ” का मैसेज आपके कलम व कार्य के माध्यम से दूर-दूर तक लक्ष्य तक जाएगा। इस बैठक में आयोजन समीती के सदस्य गोपाल झा ,आशुतोष झा एवं ओम प्रकाश सिंह तथा प्रमुख अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही जो निम्न है- माधव झा आजाद,आलोक कुमार, नीरज कुमार चौधरी,राजीव कुमार चौधरी,मनोज कुमार झा,राम सूखीत चौधरी,चौधरी रूद्रकान्त राय,राम कुमार ठाकुर, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, सरोज कुमार, मनोज कुमार, हीरा नन्द मिश्रा ,कुमार उत्तम, रमन जी चौधरी,अजय कुमार मिश्रा,कृष्ण चन्द्र मिश्रा,अजय कुमार सिंह, मदन कुमार मिश्रा, सुरेश चौधरी,हेमकान्त झा,सौरभ कुमार झा आदी।

Check Also

पीजी रसायन विभाग में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

🔊 Listen to this पीजी रसायन विभाग में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ विकसित …